7 Passive Income Ideas for Students

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक नहीं बल्कि साथ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनके जरिए आप घर बैठे कमाई कर सकते हो अपनी एक Passive Income जनरेट कर सकते हो.

इससे पहले भी हमारे वेबसाइट के ऊपर हमने ऐसे ही आईडिया उसके बारे में बात किया है तो यहां पर यह आर्टिकल पढ़ने के बाद उस आर्टिकल को भी आप चेक आउट कर सकते हैं.

Read More: Top 2 Best Online Earning App in 2023

अगर आप एक स्टूडेंट है कुछ पॉकेट मनी जनरेट करना चाहते हैं अपने मां-बाप से पैसे नहीं मांगना चाहते तो आज मैं आपको जो आईडिया बताऊंगा वह आपके लिए बहुत ही बेस्ट आइडिया सोने वाले हैं.

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं

1. Studypool

तो यह रहा पहला प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप कमाई कर सकते हो और इस साइड का यह मानना है कि अगर आप स्टूडेंट हो या फिर कोई और हो आप यहां से 40000 प्रति महा मतलब कि $5000 प्रति महीने के हिसाब से कमाई कर सकते हो.
अब बात करते हैं कि यह साइट काम कैसे करती है, अगर आप एक स्टूडेंट है पढ़ाई के साथ में आप नोट भी बनाते हैं चाहे वह इंग्लिश में हो चाहे वह हिंदी में हो तो आप उसे सेल आउट कर सकते हैं एक नोट का आपको 500 से लेकर ₹700 तक मिल जाता है.

2. ETSY

दोस्तों अगर आपको ग्राफिक डिजाइन की थोड़ी बहुत भी नॉलेज है तो इस प्लेटफार्म से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो क्योंकि यहां पर ना आपको खुद से प्रोडक्ट क्रिएट करने हैं ना कोई वेयरहाउस लेना है बस आपको डिजिटल प्रोडक्ट यहां पर सेल करने हैं.

प्रोडक्ट मतलब की डिजाइन आपको यहां पर अगर थोड़ा बहुत भी कैनवा का नॉलेज है canva.com का,

तो आप वहां पर जा सकते हैं और बढ़िया तरीके से डिजाइन को मॉडिफाई करके मुझसे डाउनलोड करके इट सी के ऊपर अपलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं.

वैसे तो आपको canva.com के ऊपर ही पहले से ही बहुत सारी डिजाइन मिल जाएगी लेकिन उससे और ETSY के ऊपर पहले से ही ज्यादा क्या शेर हो रहा है उससे आप एक इंस्पिरेशन ले सकते हैं और उसी तरह का डिजाइन क्रिएट करके सेल कर सकते हैं.

थोड़े बहुत आपको चार्जेस भी यहां पर लगते हैं Canva.com भी फ्री नहीं है वहां पर भी आपको थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा लेकिन एकाध हजार में आप यहां से अपना काम शुरू कर सकते हैं और ऑनलाइन अपनी पॉकेट मनी जेनरेट करना शुरू कर सकते हैं.

.3 Teaching

अगर आप एक इलेवेंथ क्लास या फिर 12th क्लास के स्टूडेंट हो और किसी सब्जेक्ट में आप एडवांस हो माहिर हो तो आप अपने आजू-बाजू में क्लास ले सकते हो या फिर आप एक ग्रेजुएट पर्सन हो और मैथमेटिक्स या फिर किसी और सब्जेक्ट के अंदर आपको ज्यादा नॉलेज है.

तो अपने घर के अंदर ही आप बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हो और उनसे फीस कलेक्ट कर सकते हो.

अगर आप ऐसा चाहते हो कि मैं डायरेक्टली पढ़ा नहीं सकता तो आपके पास और भी बहुत सारे ऑप्शन है चाहे तो आप ऑनलाइन पर आ सकते हो ऑनलाइन भी ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है जहां पर आप पर्टिकुलर लैंग्वेज पढ़ा सकते हो पार्टिकुलर सब्जेक्ट को पढ़ा सकते हो.

अगर आप गूगल के ऊपर सर्च करोगे तो वहां पर आपको बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जहां पर आप हिस्ट्री मैथमेटिक्स इंग्लिश ऐसे बहुत से सब्जेक्ट है जिनमें भी आप माहिर हो उसको आप अपनी खुद की भाषा में पढ़ा सकते हो और आपको घंटे के हिसाब से पैसे मिलते हैं.

तो यह भी आपके लिए एक पार्ट टाइम कह सकते हैं या फिर आप के हिसाब से किए जाने वाला वर्क कह सकते हैं जिसके जरिए आप कमाई कर सकते हैं.

.4 Make logo & Sell Them

दोस्तों यह भी एक बहुत ही आसान सा वर्क है इसे हम इतना भी आसान नहीं कह सकते लेकिन अगर आप एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर हो या फिर बनना चाहते हो अपना करिए इसमें बनाना चाहते हो या फिर थोड़ी बहुत भी जानकारी आपको कहना canva.com या फिर फोटोशॉप की है,

तो आप लोगों डिजाइन का काम कर सकते हो और ऑनलाइन कमाई कर सकते हो और ऐसे आप अपने हिसाब से कहीं पर भी बैठ कर अपने मोबाइल या फिर पीसी से कर सकते हो और ऑनलाइन कमाई कर सकते हो.

और इसके लिए ना आपको किसी कंपनी में जाने की जरूरत है ना किसी के पास इंटरव्यू के लिए जाने की जरूरत है आप इसे एक तरह से Freelancing वर्क समझ सकते हो,

और इसके लिए तो हम सभी को पता है कि बहुत बड़े-बड़े प्लेटफार्म मौजूद है जैसे कि अब upwork.com fiverr.com इन प्लेटफार्म के ऊपर जाकर आप रजिस्टर कर सकते हो और आज से ही कमाई शुरू कर सकते हो.

.5 Content Writing

दोस्तों यह एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप महीने के हजारों क्या लाखों भी कमा सकते हो लेकिन इसको थोड़ा सा आपको गहराई से सीखना पड़ेगा वैसे तो इसको सीखने के लिए आपको ना किसी को स्कूल या कॉलेज में जाने की जरूरत नहीं है ऑनलाइन ही इसके बहुत सारे कोर्स मिल जाएंगे जिनके जरिए आप content writing सीख सकते हो.

जब आप इसे सकते हो तो आप पर वर्ड के हिसाब से चार्ज कर सकते हो आप यूट्यूब पर के लिए काम कर सकते हो या फिर अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हो या फिर freelancing कर सकते हो इस क्षेत्र के अंदर आपके पास बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हैं.

ऐसे बहुत से content Writer है जो कि frelancing ही करते हैं और ₹10 पर word और इससे भी ज्यादा चार्ज करते हैं.

.6 Dropshipping

दोस्तों अगर आपको ड्रॉपशिपिंग क्या होती है पता नहीं है तो मैं आपको बता दूं कि आपको कुछ भी नहीं करना ना प्रोडक्ट बनाना है ना प्रोडक्ट की इन्वेंटरी करना है.

आपको बस एक ऐसे प्लेटफार्म के साथ जोड़ना है जोकि reselling की सर्विस प्रोवाइड करता हो.

मतलब कि आपको यहां पर प्रोडक्ट बनाने तो नहीं है लेकिन उनको बेचना है बस और बेचने वाला कोई और होगा आपको बस उस प्रोडक्ट के लिए कस्टमर लेकर आने हैं और उस कस्टमर को अगर प्रोडक्ट चाहिए होगा तो उसका एड्रेस और नाम सैलरी तक पहुंचाना है और अपना बीच में मार्जिन निकाल लेना है.

मैंने ऐसे बहुत से लोग देखे हैं जिन्होंने अपना पूरा कैरियर ड्रॉपशिपिंग के अंदर बनाया है तो आप भी अगर थोड़ा भी सीरियस हो तो अपना कैरियर इसमें बना सकते हो.

.7 trading

दोस्तों यह रहा सबसे लास्ट और सबसे बेस्ट इसके अंदर आप सबसे ज्यादा कमाई कर सकते हो अपना करियर बना सकते हो कुछ ही समय में लाखों-करोड़ों की ट्रांजैक्शन कर सकते हो.

क्योंकि ट्रेडिंग करके आज तो बहुत लोग करोड़पति बने हैं लेकिन इसके लिए आपको बहुत ज्यादा सीखना पड़ेगा अगर आप थोड़ी सी प्रैक्टिस करते हो और सीखते हो तो अपना पूरा करिए आप इसके अंदर बना सकते हो.

अगर आप अपने शुरुआती दिन ना कि पैसे कमाने में बल्कि ट्रेडिंग के बारे में सीखने में लगाते हो तो जिंदगी भर उसका मुनाफा आपको मिल सकता है