Top 7 Faceless channel ideas

दोस्तों ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो की यूट्यूब के ऊपर अपना कैरियर बनाना चाहते हैंअपना चैनल बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन बात यहां पर आकर और जाती है कि वह अपना फेस नहीं दिखाना चाहते, के अंदर टैलेंट है वह कुछ यूनीक कंटेंट भी बना सकते हैं लेकिन वह चेहरा नहीं दिखाना चाहते.

और इस वजह से आज हम बात करने वाले हैं फेसलेस यूट्यूब चैनल के बारे में जी हां दोस्तों आप बिना फेस दिखाएं भी एक यूट्यूब चैनल क्रिएट कर सकते हैं और कमाई कर सकते हैं.

आज मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर टोटल साथ ऐसे आइडिया बताऊंगा जिनका इस्तेमाल करके आप लोग यूट्यूब चैनल बना सकते हो और बिना फेस दिखाएं काम करके कमाई कर सकते हो.

चलिए शुरू करते हैं बस आपको इस आर्टिकल का पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना है.

Table of contents

.1) Horror Story

अब दोस्तों ऐसी कहानी हम यूट्यूब के ऊपर भी बहुत सारी सुनते हैं इसे ज्यादातर छोटे बच्चे भी सुनना पसंद करते हैं और बड़े भी सुनते हैं अगर इंटरेस्टेड उसके अंदर क्लिप वगैरा डाला जाए थोड़ा सा वीडियो को अच्छे से एडिट किया जाए स्टोरी भी अच्छी हो तो बच्चे बुरे सब लोग इस तरह से वीडियो को देखना पसंदकरते हैं.

अब सबसे पहली बात आती है कि हॉरर स्टोरी तो बनाएंगे लेकिन किस लैंग्वेज में देखिए अगर आप इंडिया के अंदर रहते हो तो आप एक तो हिंदी के अंदर बना सकते हो जो कि पूरे इंडिया के अंदर चलती है लेकिन अगर आप अपने स्टेट के हिसाब से बनाते हो जैसे की मराठी, तेलुगू, तमिल ,कन्नड़ तो भी आपको अच्छा खास रिस्पांस मिल सकता है.

देखिए आप चैनल तो बना लोगे लेकिन आपका यहां पर स्टेप बाय स्टेप काम करना पड़ेगा तो आप यहां पर स्टोरी इंटरनेट से उठा सकते हो आपको इंटरनेट के ऊपर भी बहुत सारे स्टोरियां मिल जाएगी,

या फिर चैट गुप्त या कोई दूसरा ए राइटर टूल का इस्तेमाल करके आप लोग इंटरेस्टेड कहानी लिखवा सकते हो.

और वीडियो तैयार करने के लिए जो कॉपीराइट फ्री वीडियो आते हैं जो की एचडी में वीडियो आते हैं उन्हें डाउनलोड करके एक बढ़िया सा वीडियोबना सकते हो और यूट्यूब के ऊपर अपलोड कर सकते हो.

.2) Sleeping Music Video

आपको लगेगा कि इसको कौन देख सकता है लेकिन नहीं दोस्तों उसको बहुत लोग देखते हैं अगर आप यूट्यूब के ऊपर स्लीपिंग म्यूजिक वीडियो अगर सिर्फ कीवर्ड भी टाइप करोगे ना तो आपको बहुत सारी ऐसी वीडियो दिखेगी जो की लाइव चलती है,

और इन वीडियो के ऊपर मिलियन में सब्सक्राइबर भी है और 10 मिलियन 20 मिलियन और उससे भी ज्यादा केव्यूज वीडियो के ऊपर जाते हैं.

और वीडियो के अंदर ज्यादा कुछ नहीं बस नेचर का वीडियो चल रहा है या कुछ खूबसूरत फूल आ रहे हैं जा रहे हैं अच्छा सा कोई सॉन्ग चल रहा है ताकि कोई इंसान अगर उसको सुन तो उसको नींद आ जाए इस तरह का सॉन्ग वह सुन रहा है.

मतलब की एक तरह से आपको बसअच्छी-अच्छी इमेज वीडियो का इस्तेमाल करके वीडियो बनाना है और उसके बैकऐंड में एक म्यूजिक चलना है जिसको सुनकर किसी का भी दिमाग एकदम शांत हो जाए और उसको वह व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा देर तक सुने।

और यह एक ऐसी कैटेगरी है जिसके अंदर लोग आपकी वीडियो देखेंगे ही देखेंगे क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो आपको स्लीपिंग म्यूजिक सुने बिना नींद नहीं आती है और अगर उन्होंने एक बार आपका चैनल सब्सक्राइब कर लिया तो आप इस तरह से समझ सकते हैं की लाइफ टाइम वह आपके एक तरह के कस्टमर ही बन चुके हैं 

.3) Motivation

देखिए दोस्तों जो मोटिवेशनल वाली फिल्में होती है ना वहां पर आपका सिर्फ वॉइस की वैल्यू होती है वहां पर अगर आप अपना चेहरा नहीं भी दिखाओगे तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

यहां पर आपको क्या करना है ना अपनी बढ़िया सी आवाज देनी है और जितना हो सके उतना ज्यादाफोटो एडिटिंग के ऊपर बढ़िया-बढ़िया से क्लिप डालनी है अच्छी-अच्छी इमेज वीडियो के अंदर ऐड करनी है, तभी जाकर आपकी जो मोटिवेशनल वीडियो है वह एक परफेक्ट वीडियो बन जाएगी।

और मोटिवेशनल वीडियो के अंदर इससे अलग होता भी क्या है जब हम उसको सुनते हैं तो बस ऐसा लगता है किएक मोटिवेट हम हो चुके हैं तो जब आपका वीडियो कोई दूसरा देख तो उसको भी ऐसा ही लगना चाहिए कि वह मोटिवेट हो चुका है और आपके चैनल को वह सब्सक्राइब करें और बाद में भी आप जैसी वीडियो डालें वह भी उसे वीडियो को देखें तो कुछ इस तरह से आपको वीडियो बनाने हैं.

.4) Cooking

तो देखिए इसके अंदर आपको वीडियो बनाने के लिए कुछ दिन लग सकते हैं क्योंकि इसके अंदर आपको अपना चेहरा तो दिखाना नहीं है बस आपकी कैमरा की जो नजर है वह सारी आपके गैस की तरफ होगी कि आप किस तरह की कुकिंग कर रहे हो.

आप एक से बढ़कर एक अगर यहां परफूड बना रहे हो पब्लिक के सामने रख रहे हो उसके वीडियो अच्छे-अच्छे बना रहे हो.

देखिए यूट्यूब के अंदर कोई आपका फूड चखना नहीं आने वाला है कि वह खट्टा हुआ है या मीठा हुआ है या तीखा हुआ है अच्छा हुआ है या बुरा हुआ है आपका फोटो बस दिखाने में अच्छा होना चाहिए जब वह कैमरा के अंदर कैद होगा और वह अच्छा दिखेगा बस आपके व्यूज आना शुरूहो जाएंगे.

उसके लिए ना आपको फेस दिखाना होगा ना कुछ करना होगा बस थोड़ा सा वॉइस ओवर करना है और ज्यादा से ज्यादा कुकिंग के ऊपर फोकस करना है उसके लिए पहले आप दो-तीन महीने इसके लिए प्रैक्टिस कर सकते हो और उसके बाद वीडियो डालना शुरू कर सकते हो.

.5) Relationship Advice

देखिए आप बिना अपना चेहरा दिखाएं रिलेशनशिप एडवाइस देकर भीवीडियो बना सकते हैं मतलब की रिलेशनशिप से रिलेटेड आप वीडियो बना सकतेहैं.

अब इसके अंदर किस तरह का कंटेंट होगा तो इसके अंदरबेटा और पिता के बीच में कैसा रिलेशन होना चाहिए अगर बिगड़ गया है तो उसको कैसेसुधर जाए.

मां और बेटे के अंदर कैसा रिलेशन होना चाहिए उसको बिगड़ने से कैसे बचा जाए और भी बहुत सारे रिलेशन होते हैं जिनको और ज्यादा बेहतर करने के लिए हम एडवाइस दे सकते हैं वीडियो के माध्यम से और बिना चेहरा दिखाएं बस सामने वॉइसओवर करना होता है.

और आप कहेंगे कि चलिए हमने वॉइस और कर दिया लेकिन वीडियो में हम दिखाएंगे क्या मान लीजिए अपने एक वीडियो बना दिया जो की मां और बेटे के ऊपर है जो कि आप बता रहे हो की मां और बेटे का रिश्ता कैसा होना चाहिए तो आप फिर स्टॉक फ्री कॉपीराइट फ्री वीडियो निकाल सकते हो जिसके अंदर मां और बेटा दिखाया गया है.

उसे तरह की क्लिप आप डाउनलोड करके उसे वीडियो के अंदर लगा सकते हो टेक्स्ट लगा सकते हो इमेज लगा सकते हो और उसी के ऊपर वॉइसओवर करके अपने वीडियो को प्रेजेंट कर सकते हैं अगर दूसरों के रिश्ते के अंदर आप वैल्यू प्रोवाइड करोगे तो आपके वीडियो के ऊपर भी न्यूज़ आएंगे.

.6) lifestyle

तो दोस्तों देखिए जो बड़े-बड़े अरबपति लोग हैं ख़राब पति लोग हैं उनके लाइफस्टाइल को अगर आप दिखते हो तो भी आप यहां से कमाई कर सकते हो आपको बस उनकी लाइफ स्टाइल वीडियो के अंदर दिखानी है.

जैसे कि वह किस तरह की गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं उनकी गाड़ियों की प्राइस कितनी होती है कितने महंगे वह कपड़े पहनते हैं उनकी वॉच कितनी महंगी होतीहै.

कितने बड़े-बड़े घर में वह रहते हैं कौन से सिटी में उनके फ्लैट वगैरा होते हैं उनके घर कैसे होते हैं बंगलो कैसे होते हैं उनकी सभी लाइफस्टाइल को अगर आप कर करते हो और वीडियो के अंदर दिखते हो तो भी आपकी वीडियो के ऊपरव्यूज आएंगे.

क्योंकि अमीरों की लाइफस्टाइल देखना बहुत सारे लोग पसंद करते हैं बहुत सारे मतलब की अमीरों की लाइफस्टाइल बहुत ज्यादा फेमस होती है और उसे लोग देखना चाहते हैं तो यह विचारों आप बना सकते हो और ज्यादा से ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हो और कमाई कर सकते हो.

.7) Celebrity News

देखिए दोस्तों मेरे हिसाब से अगर सबसे ज्यादालोग कोई चीज पसंद करते होंगे वह है सेलिब्रिटी और उनके जीवन में क्या चल रहा है उसे चीजको.

तो आप अगर उनसे रिलेटेड न्यूज को कर करते हो आपको कहीं पर जाना नहीं है घर बैठे ही बस जो बाकी चैनल के ऊपर न्यूज़ आ रही है उसको ही अच्छी तरह से प्रेजेंट करना है जैसे कि आज कौन सा सेलिब्रिटी कहां पर देखा गया कौन से सेलिब्रिटी के घर बच्चा पैदाहुआ.

किस सेलिब्रिटी के पास सबसे ज्यादा पैसा है या फिर कौन से है वह 5 यूट्यूब पर जो की सबसे ज्यादा पैसे वाले हैं तो इस तरह से आप सेलिब्रिटी की न्यूज़ भी कर कर सकते हो और ज्यादा से ज्यादाकमाई यूट्यूब के ऊपर कर सकते हो 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x