Meesho se paisa kaise kamaye

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए फिर से एक ऐसा टॉपिक लेकर आए हैं जो कीआजकल कुछ ज्यादा ही ट्रेनिंग में चल रहा है दोस्तों रिसेलिंग के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा,

जहां पर हम लोग किसी और का प्रोडक्ट खुद के नाम से सेल करते हैं और बीच में जो भी प्रॉफिट रहता है उसे अपने पास रख लेते हैं तो आज कुछ एक ऐसे ही एप्लीकेशन के बारे में हम बात करने वाले हैं जो कि आपको रीसेल करने का मौका देता है इस एप्लीकेशन के ऊपर आपको बहुत ज्यादा कैटिगरीज मिलने वाली है.

आप जिस भी क्रांतिकारी के अंदर प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं उसे कैटेगरी के अंदर प्रोडक्ट सेल कर सकते हैंहर तरह का प्रोडक्ट यहां पर मौजूद है और इस एप्लीकेशन का नाम है मीशो।

Meesho ऍप क्या है ? 

दोस्तों यह एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जहां से आप लोग ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हो जैसे कि अमेजॉन हो गया फ्लिपकार्ट हो गया उसे उसी तरह का यह प्लेटफॉर्म है लेकिन आज हम विषयों के बारे में क्यों बात करने वाले हैं क्योंकि मिस यू आपको एक एक्स्ट्रा सर्विस प्रोवाइड करता है जी सर्विस का इस्तेमाल करके आप लोग ऑनलाइन कमाई कर सकते हो और इसके लिए आपको किसी भी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है बस आपके पास एक मोबाइल फोन होना चाहिए।

और वह जो सर्विस है उसका नाम है रिसेलिंग, हां दोस्तों मीशो के अंदर आप रिसेलिंग करके कमाई कर सकते हो इसके अंदर आप हर एक प्रोडक्ट को रीसेल कर सकते हो वहां पर अपना खुद का स्टोर क्रिएट कर सकते हो और जो भी आप आर्डर प्लेस करोगेआर्डर प्लेस होने के बाद कहीं पर भी मीशो का नाम नहीं आएगा सभी जगह पर आपका ही नाम शो करेगा तो यह एक और ज्यादा आपको बेहतर बनाता है जिसे की सर्विस को आगे बढ़ाने के लिए। 

 Meesho ऍप डाउनलोड कैसे करें ?

ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इस आर्टिकल के नीचे जाना है जहां पर आपको एक साथ सेकंड का टाइमर चलता हुआ दिखेगा उस खत्म होने तक रुकिए टाइमर खत्म होती है आपके सामने डाउनलोड का बटन आएगा जिसके ऊपर क्लिक करके एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए और ओपन कीजिए।

Meesho ऍप पर अकाउंट कैसे बनाएं ?

जब आप पहली बार इस एप्लीकेशन को ओपन करते हो तो आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आती है जिसके अंदर आपके सामने डायरेक्ट एप्लीकेशन ओपन हो जाता है लेकिन पहले काम जो आपको करना है वह करना है आपके यहां पर अकाउंट बनानाहै।

लास्ट में आपको कुछ बटन दिखेंगे उसमें से अकाउंट के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ाना है.

जैसे ही आप लोग अकाउंट के बटन पर क्लिक करते हो तो आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन खुल जाती है जिसके अंदर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और ओटीपी के जरिए उसे वेरीफाई कर लेना है उसके बाद आपको अपना नाम ईमेल एड्रेस जो भी चीज यहां पर मांगी जाती है वह सारी चीज यहां पर डालनी है और अपना एक अकाउंट यहां पर क्रिएटकर लेना है.

हो सकता है की शुरुआत में आपके यहां पर कहा जाए कि आपकी केवाईसी पूरा करने के लिए लेकिन वह भी आपको करनी पड़ेगी ताकि आगे जाकर पेमेंट एक्सेप्ट करने में आपको कोई भी दिक्कत ना सके.

अपनी कैटेगरी चुनिए

चलिए अपने यहां पर साइन अप भी कर लिया एप्लीकेशन को डाउनलोड भी कर लिया अब बारी आती है कि आप यहां से कमाई कैसे शुरू करोगे कमाई शुरू करना बहुत ही आसान है और उसका कुछ प्रक्रिया भी है तो चलिए उसके बारे में जान लेतेहैं।

सबसे पहले तो आपको एक क्रांतिकारी चुन्नी होगी कि किस कैटेगरी के ऊपर आपको काम करना है तो यहां पर जैसे कि आप देख सकते हो नीचे आपको स्क्रीन में देख रहा होगा कि यहां पर कितनी सारी केटेगरी से उसमें से कोई भी एक क्रांतिकारी आप चुन सकते हो और उसे कैटेगरी के ऊपर काम कर सकते हो. 

अगर आप चाहो तो मल्टीप्ल कैटेगरी के ऊपर काम कर सकते हो कोई अगर आप फ्रीलांसर हो या फिर यूट्यूब पर हो आपके पास सिलेक्टेड केटेगरी से रिलेटेड ही ऑडियंस है तो आप उसे कैटेगरी के प्रोडक्ट उठा सकते हो यह पूरी तरह से आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आपको कौन सी कैटेगरी के प्रोडक्ट उठते हैं और उसे आगे अपने कस्टमर को सेल करना है.

यहां पर हर एक प्रोडक्ट को सील करने का आपको प्रॉफिट बनता है इसलिए यहां पर कोई भी ऐसी चीज नहीं है कि यही प्रोडक्ट आपको सेल करना पड़ेगा तभी प्रॉफिट बनेगा ऐसा कुछ भी नहीं है आप कोई भी क्रांतिकारी चुन सकते हो.

रीसेल करने के लिए प्रोडक्ट चुनिए 

कैटिगरी को चुनने के बाद अब बारी आती है कि एक बेस्ट प्रोडक्ट को सेलेक्ट करने की जैसे कि आप लोग यहां पर देख सकते हो, आपको यहां पर बहुत सारे प्रोडक्ट मिलते हैं, उनमें से आपको एक बेस्ट प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है जो की सेल हो सकता है जिसकी प्राइस भी अच्छी हो और उसे प्राइस के हिसाब से उस प्रोडक्ट का क्वालिटी भी हो.

प्रोडक्ट सेलेक्ट करने के बाद आपको क्या करना है उसे प्रोडक्ट की इमेज खींच लेनी है यानी कि उसे इमेज को डाउनलोड कर लेना है और जहां पर भी आप उसे प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हो वहां पर उसे इमेज को सेंड करना है चाहे आप इसे फेसबुक के जरिए इंस्टाग्राम के जरिए या अलग-अलग सोशल मीडिया के जरिए आप इन सारे प्रोडक्ट को सील कर सकते हो.

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.

और जब आपको कोई कस्टमर मिल जाता है कोई कहता है कि यह प्रोडक्ट अच्छा है मुझे चाहिए तो आप क्या कर सकते हो तुरंत उनसे उनका एड्रेस और पैसे ले सकते हो औरएड्रेस और पैसे लेने के बाद आपको आगे का प्रक्रिया करना है.

कस्टमर एड्रेस इंटर कीजिए 

जैसे कि मैं आपके ऊपर कहा था कि आप जब प्रोडक्ट को शेयर करेंगे तो कोई तो आपको अप्रोच करेगा कि यह प्रोडक्ट मुझे चाहिए करके अपने यूट्यूब के ऊपर वीडियो बनाकर डाल दिया या फिर फेसबुक के ऊपर शेयर किया या फिर इंस्टाग्राम के जरिए उसे प्रोडक्ट का प्रचार किया तो कहीं ना कहीं से तो आपको ऑर्डर जरूर ही आएगा जब आप हर दिन प्रोडक्ट डालते जाओगे तो आपको धीरे-धीरे इसका रिस्पांस मिलना शुरू होजाएगा।

और जिस दिन आपको ऑर्डर आएगा तो आगे से आपको क्या होगा कि एड्रेस भेज दिया जाएगा और उसके पैसे आएंगे जैसे इससे मतलब आप कस्टमर से डील करोगे उसे हिसाब से आपके साथ काम होगा अब मान लीजिए कस्टमर मैं आपको पैसे और एड्रेस भेज दिया तो आप क्या करोगे सबसे पहले तो जो एड्रेस से उसे यहां पर इंटर करोगे उसका पिन कोड उसका जिला स्टेट जो भी एड्रेस है वह पूरा एड्रेस आपके यहां पर इंटर करना पड़ेगा तब जाकर सही एड्रेस पर यह प्रोडक्ट पहुंचेगी और कस्टमर को प्रोडक्ट और आपको आपका प्रॉफिट सही सलामत तरीके से मिल जाएगा। 

Payment Option

अब आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आएगा क्योंकि आपने एड्रेस डाल दिया और बारी आती है पेमेंट करने की अब यहां पर आपका में रोल शुरू हो जाता है देखिए यहां पर आपको डायरेक्ट पेमेंट नहीं करना जो सेकंड नंबर का ऑप्शन है.

रिसेलिंग द ऑर्डर ? उसके ऊपर आपको क्लिक करना है.

यह ऑप्शन इसलिए दिया गया है कि अगर आप अपने खुद के लिए प्रोडक्ट खरीद रहे हो तो आप डायरेक्ट प्रोडक्ट को खरीद सकते हो.

और अगर आप उसे प्रोडक्ट को आगे सेल कर रहे हो तो उसे ऑप्शन पर आप क्लिक कर सकते हो ताकि आप यहां पर अपना मार्जिन सेट करो

अपना मार्जिन सेट कीजिए 

तो दोस्तों अब बारी आती है आपको अपनी मार्जिन सेट करने की जैसे कि आप यहां पर देख सकते हो कि जो प्रोजेक्ट की मैं प्रिजन वह है Rs.379 रुपए और अभी तक हमने इसके अंदर अपना मार्जिन ऐड नहीं किया है मार्जिन ऐड करने के बाद यहां पर प्राइस जो है वह बाढ़ जाएगी.

लेकिन अपना मार्जिन सेट करते समय आपको यह बात का खास करके ध्यान रखना है कि आप जो मार्जिन का प्राइस है मतलब आपको ₹100 मार्जिन रखता है तो मार्जिन प्लस प्रोडक्ट प्राइस करके आपको वहां पर अमाउंट इंटर करना है जैसे कि अगर आप सिर्फ ₹100 इंटर करोगे तो आप आगे की स्टेप पर नहीं भर पाओगे आपको मार्जिन कुछ इस तरह से इंटर करना होगा.

जैसे कि प्रोडक्ट का प्राइस है Rs.379 रुपए और उसके अंदर आप लोग मार्जिन सेट करना चाहते हो 100 रुपए तोआप आप जो वर्जन का ऑप्शन है उसके अंदर आप लिखोगे Rs.479 

मीशो app से पैसे कैसे विड्रोल करें 

और बस दोस्तों जब आप मार्जिन वगेरा सेट करोगे आपका प्रोडक्ट अपने कस्टमर तक पहुंच जाएगा तो आपका जो पैसा है वह आपके मीशो के वॉलेट के अंदर क्रेडिट हो जाएगा अब बारी आती है कि उसे पैसे को निकालने की आखिर उसे पैसे को आप लोग यहां से निकलोगे कैसे तो पैसे निकालने के लिए आपके पास दो ऑप्शन इन लोगों नेदिए हैं.

सबसे पहले जो ऑप्शन है वह है डायरेक्ट बैंक अकाउंट आप लोग अपना बैंक अकाउंट नंबर और जो भी बैंक से रिलेटेड बाकी चीज है वह यहां पर इंटर कीजिए और आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में भेज दिए जाएंगे

और जो दूसरा तरीका है वह है यूपीआई ऐड्रेस यूपीआई आईडी सिंपल आप इंटर कीजिए और डायरेक्ट आपके पैसे बैंक अकाउंट तक पहुंच जाएंगे तो यह दो तरीके हैं कुछ इस तरह से प्रोडक्ट और सेल करना है और इस तरह से कमाई को बैंक तक भेजना है 

Subscribe
Notify of
guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Saige Atkinson

I always find myself nodding along and agreeing with your wise words Your insights and advice are truly valuable

srmarak001

thanks di… for giveaway contest 🥳🥳
hope to win 💖💖

here is my ig : srmarak001

🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊

2
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x