How to apply an get loan from True Balance

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसा एप्लीकेशन लेकर आए हैं जो कि आपको बस कुछ ही डॉक्यूमेंट की ऑफर इंस्टेंट लोन दे देगा वह भी ₹30000 तक का और इसके लिए आपको कुछ ज्यादा प्रोसेस करना भी नहीं है बस इनका एप्लीकेशन डाउनलोड करना है और लोन के लिए अप्लाई कर देना है. 

तो जो कुछ भी इस एप्लीकेशन के अंदर प्रोसेस होने वाला है वह मैं आपको सब कुछ डिटेल में बताने वाला हूं बस आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तों को भी इस आर्टिकल को शेयर करना है.

Read more – Money Earning Apps

  1. सबसे पहले की जानकारी आपको देंगे कि आपको इस True Balance में कौन से अलग-अलग फीचर्स देखने को मिलते हैं।
  2. दूसरा True Balance से यदि आप लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप यहां से कितने तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  3. तीसरा True Balance अब आप पर कितने प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर लगाता है।
  4. चौथा True Balance से लोन लेने के लिए आपको कौन-कौन सी Processing Fee और कितनी Processing Fee देनी होती है।
  5. पांचवा यहां से लोन प्राप्त करने के लिए आपको कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है।
  6. छटा True Balance App से Personal Loan लेने के लिए आपको मुख्य कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी।
  7. सातवें नंबर पर हम जानेंगे True Balance App से आप किस तरह से Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको True Balance के जानकारियों के बारे में बताने वाले हैं। तो सबसे पहले हम जान लेते हैं आपको True Balance App के द्वारा कौन-कौन से मुख्य विशेषताएं देखने को मिल जाती है।

Some Features Of TrueBalance

  • True Balance App के द्वारा आपको ₹50,000 तक का Instant Personal Loan मिल जाता है।
  • आपको यहां से अधिक से अधिक 6 महीने तक के लिए ₹50,000 का Instant Personal Loan मिल सकता है।
  • यहां पर लोन प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी और व्यक्ति की जरूरत नहीं होती है। आप अकेले ही TrueBalance App से Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  •  यहां से लोन प्राप्त करने का जो भी प्रोसेस होता है वैसे भी प्रोसेस बिना किसी दस्तावेज की होता है आपको किसी भी प्रकार के असली दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती है।
  •  सबसे बड़ी बात को यदि आप TrueBalance से Personal Loan के लिए आवेदन करते हैं तो आप को सैलरी स्लिप की आवश्यकता नहीं होती है।
  • आपको यहां पर जो भी लोन दिया जाएगा वह लोन सीधा आपके बैंक खाते में डाल दिया जाएगा।
  • यह लोन आपको भारत के किसी भी शहर किसी भी राज्य में देखने को बैठ जाएगा। यह कंपनी भारत के हर एक राज्य में फैली हुई है। इसलिए आपको यहां से Personal Loan मिलने के चांसेस और भी बढ़ जाते हैं।

अब आपको True Balance से संबंधित कुछ मुख्य विशेषताओं के बारे में पता लग गया है। अब हम बात कर लेते हैं यदि आप True Balance App से Personal Loan लेते हैं, तो True Balance App के द्वारा आप को कितनी राशि तक का Personal Loan मिल सकता है।

Loan Amount Of True Balance Personal Loan

आप अगर True Balance से Personal Loan लेना चाहते हैं तो आप यहां से कम से कम 5,000 का Personal Loan ले सकते हैं और वहीं यदि आप अधिक से अधिक Personal Loan लेना चाहते हैं, तो आप यहां से ₹50,000 तक का Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं। True Balance App के द्वारा आपको ₹5,000 से लेकर ₹50,000 तक का इंटर Personal Loan मिल सकता है, जो आपके बैंक खाते में आपके मोबाइल फोन की सहायता से डाल दिया जाता है।
अब आपको जानकारी हो गई है कि True Balance App के द्वारा आप को कितनी राशि तक का Instant Personal Loan मिल सकता है। अब हम यह देख लेते हैं आपको True Balance के द्वारा जो Personal Loan लिया जाएगा उस Personal Loan पर आपको कितने प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर लगाया जाता है।

Interest Rate Of True Balance Personal Loan

यदि आप True Balance App से Personal Loan लेते हैं , उस Personal Loan पर आपको कम से कम 5% की दर से ब्याज लगाया जाएगा। और यहां से आप अधिक से अधिक अगर ब्याज दर देखते हैं तो आपको यहां पर अधिक से अधिक 9% के हिसाब से ब्याज दर देखने को मिलता है। इसलिए True Balance App का ब्याज दर 5% से लेकर 9% तक के बीच में आता है।
True Balance के द्वारा आपको कितना ब्याज दर लगाया जाएगा, आपको इस बात की जानकारी हो गई है अब हम बात कर लेते हैं True Balance आपको कितने समय के लिए Personal Loan देगा।

Tenure Rate Of True Balance Personal Loan

यदि आप True Balance App से Personal Loan के लिए आवेदन करते हैं तो आप यहां से कम से कम 62 दिनों के लिए Personal Loan ले सकते हैं। और आप यहां से अधिक से अधिक 6 महीने के लिए पर्सनल और प्राप्त कर सकते हैं। अतः True Balance App के द्वारा लोन को वापस करने के लिए जो समय दिया जाएगा वह समय 62 दिनों से लेकर 180 दिनों के बीच में होगा यानी आपको इन समय के बीच में ही लोन के लिए आवेदन करना है।

अब हम True Balance App के द्वारा लगाए जाने वाले Processing Fee के बारे में बात कर लेते हैं।

Processing Fees Of True Balance Personal Loan

दोस्तों True Balance App के द्वारा आपको जो लोन लेते वक्त Processing Fee लगाई जाएगी वह प्रोसेसिंग के साथ को अलग-अलग राशि के हिसाब से अलग-अलग लगेगी। इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको 5% तक के हिसाब से processing fee लगाई जाती है .
इन सभी Processing Fee पर आपको 18% जीएसटी भी साथ में लगाई जाती है।

अब आपको True Balance App के द्वारा लगाई जाने वाली Processing Fee के बारे में पता लग गया है तो अब बात कर लेते हैं आपको True Balance App के द्वारा अगर Personal Loan चाहिए तो आपको कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी को पूरा करना होगा।

Eligibility Criteria For True Balance Personal Loan

True Balance App से यदि आप Personal Loan लेना चाहते हैं तो इस App के द्वारा बनाई गई सबसे पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया यह है कि आपकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
दूसरा भारत के नागरिक होने चाहिए।
तीसरा यहां से लोन उन्हें लोगों को दिया जाएगा जो वेतन लेकर काम करते हैं ना कि उनका खुद का कुछ बिजनेस है।
अंत में आपकी जो मासिक आय हैं वह मासिक आय तकरीबन ₹10,000 तो होनी ही चाहिए।

तो आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा , यदि आप  True Balance App से Personal Loan लेना चाहते हैं। हम बात कर लेते हैं आपको कौन-कौन से मुख्य दस्तावेजों की जरूरत होगी यदि आप यहां से Personal Loan के लिए आवेदन करते हैं या फिर आवेदन करने की सोच रहे हैं।

Documents Required For True Balance Personal Loan

सबसे पहले तो आप को True Balance आपको अपनी एक सेल्फी भेजनी होगी।
दूसरा आपको यहां पर अपने पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।
तीसरा, True Balance App से Personal Loan लेने के लिए आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।
आखिर में आपको अपनी बैंक स्टेटमेंट दिखानी होगी, जो तकरीबन 6 महीने पुरानी होनी चाहिए।

तो दोस्तों आपको इन कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी यदि आप True Balance एप्स Personal Loan के लिए आवेदन करते हैं। अब तो बात कर लेते हैं आप आखिर में इस लोन को कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

How to apply for personal loan by True Balance

  1. सबसे पहले आपको इस True Balance को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना।
    फिर आपको इसमें साइन इन करना होगा।
    चाइना के लिए आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर करना होगा फिर अपने मोबाइल नंबर पता है एक और टिपीको इस ऐप में भरकर आपको इसमें साइन अप कर लेना होगा।
  2. फिर आपको इसमें कुछ अपनी जानकारियां पर नहीं होगी।
  3. फिर आपको इसमें अपने दस्तावेज अपलोड करने होते हैं।
  4. दस्तावेज अपलोड करने के बाद यदि आप इस कंपनी के द्वारा बनाए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पर खरे उतरते हैं तो आपको यहां से Personal Loan अप्रूव करवा दिया जाता है।
    अप्रूव होने के बाद यह Personal Loan आपके बैंक खाते में कुछ ही समय में डाल दिया जाता है।

तो आज के हमारे इस पोस्ट में इतना ही आज हमने आपको TrueBalance App के द्वारा दिया जाने वाले प्रशन उनके बारे में आपको जानकारी नहीं है अगर आप हमारे इस पोस्ट में कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में जरूर पूछें उनका जवाब देने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x