Affiliate Marketing के प्रोडक्ट सेल करने का सबसे बेहतरीन तरीका 

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर से आपके लिए एक तरीका लेकर आए हैं जिसके जरिए आप ऑनलाइन कमाई कर सकते हो, तो चलिए शुरू करते हैं.

 वैसे तो बहुत लोगों को यह पता है कि एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाते हैं?  और नहीं पता तो मैं आपको एक शर्ट मैं बता दूं कि आपको कोई प्रोडक्ट लेना होता है किसी प्लेटफार्म से और उसे आगे शेयर करना पड़ता है. और जैसे ही  वह प्रोडक्ट सेल हो जाता है आपको कमीशन मिलता है और इसी तरह से आपकी कमाई होती है.

 आज भी हम एक एफिलिएट प्लेटफार्म के बारे में आपको बताने वाले हैं, वैसे एफिलिएट प्लेटफार्म ढूंढना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन उसे कैसे प्रमोट करना है कैसे ज्यादा से ज्यादा सेल लानी है यह थोड़ा सा मुश्किल है तो चले इसी को देख लेते हैं.

 और आपको पूरी तरह से समझाते हैं कि आपको कौन सा ऐप लेट प्लेटफार्म सिलेक्ट करना है इसके अलावा वहां से सेल कैसे जनरेट करनी है सब कुछ आपको बताएंगे इस आर्टिकल में तो चलिए शुरू करते हैं.

Affiliate Marketing के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म

तो सबसे पहले हम यह देख लेते हैं कि आपको प्रोडक्ट कहां से लेने हैं तो प्रोडक्ट लेने के लिए आपके पास कोई एक Affiliate Paltform होना चाहिए, 

 तो आज हम जिस प्लेटफार्म को आपको बताने वाले हैं वह है, Digistore24.com यह एक बहुत ही बड़ा एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफॉर्म है जिसके ऊपर आप रजिस्टर बहुत ही आसानी से कर सकते हो और यहां पर आपको कमीशन भी बहुत ज्यादा मिलता है.

 जैसे कि आप नीचे की इमेज में देख सकते हो, अगर आप यह प्रोडक्ट सेल करते हो तो आपको यहां 85% कमीशन मिलता है जो कि बहुत ज्यादा है.

अगर आप ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट  यहां से उठाते हैं और महीने में  10 भी प्रोडक्ट सेल करते हो, तो आप यहां से बहुत ही आसानी से 25 से 30,000 तो कमा ही सकते हो.

तो आपको क्या करना है सबसे पहले इस साइट पर जाकर यहां पर रजिस्टर करना है और यहां पर अपनी कैटेगरी के हिसाब से कोई एक प्रोडक्ट सिलेक्ट करना है और उसकी एफिलिएट लिंक कॉपी कर लेनी है.


Digistore24 के प्रोडक्ट सेल कैसे करें ?

तो आपने किसी एक प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक कॉपी कर ली.  अब देखते हैं कि आपको उसे बेचना कैसे मतलब उसका ज्यादा से ज्यादा सेल कैसे करना है.

सबसे पहले आपको free-ebooks.net के ऊपर जाना है,  और आपने किस कैटेगरी से रिलेटेड प्रोडक्ट  प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक निकाली है.  उसी से रिलेटेड आपको यहां पर एक इबुक डाउनलोड कर लेनी है.  और एक बात यहां पर  आपको  फ्री इबुक्स मिलती है .

अब मान लीजिए आपने कोई हेल्थ से रिलेटेड प्रोडक्ट सिलेक्ट किया है तो आप बुक भी कोई ऐसा डाउनलोड कीजिए जो Health से रिलेटेड ही हो

उसके बाद आपको क्या करना है  आपने जो ebook डाउनलोड किया होगा जो कि एक पीडीएफ फॉर्मेट में होगा.

जिसे आप को एडिट करना है और वहां पर आपको बहुत सारे पेजस मिलेंगे तो उन पर जस्ट के हर एक पेड़ के ऊपर या लास्ट में आपको अपनी एफिलिएट लिंक पेस्ट करनी है और कुछ इस तरह से pest करनी है जिससे वह पढ़ने वाले की नजर में आए,

 अब आपने देखी ऐ आपने एफिलिएट लिंक निकाल ली उसके बाद, उसी से संबंधित  एक बुक भी डाउनलोड कर लिया, 

और आखिर में उस बुक के अंदर आपने लिंक को पोस्ट भी किया।  अब आखिरी बात यह आती है कि आपके बुक को पड़ेगा कौन और आपके लिंक पर क्लिक करेगा कोण ?

Affiliate लिंक पे ट्रैफिक कैसे लाये

यह सबसे बड़ा सवाल है इसे आप को ध्यान से पढ़ना,  वैसे तो एफिलिएट लिंक पर ट्रैफिक लाने के बहुत से तरीके हैं.

 लेकिन यहां पर हम अभी के लिए कुछ ही डिस्कस करने वाली है,  तो लेकिन यहां पर हम अभी के लिए कुछ ही डिस्कस करने वाली है तो सबसे पहले तरीका है कि आपको Quora  के ऊपर जाकर सर्च करना है कि वहां पर हेल्थ से रिलेटेड किसने किसने सवाल पूछे हैं,

 और उन्हीं को आपको यह बुक सजेस्ट करनी है या फिर आप अपना डायरेक्ट प्रोडक्ट भी सजेस्ट कर सकते हैं। 

 इसके बाद जो दूसरा तरीका है वह है  आपको फेसबुक  के ऊपर जाना है और वहां पर ऐसे ग्रुप सर्च करने हैं जो कि हेल्थ से रिलेटेड हो,  जिसमें आपको ज्वाइन करना है और  वहां पर जो लोग हैं जिन्होंने अपनी समस्या ग्रुप के ऊपर डाली है तो आपकी वहां पर सलूशन उनको दिखा सकते हैं कि इस प्रोडक्ट को आप खरीद लीजिए करके।

 या फिर  आप लोग भी डाल सकते हैं कि खेल से रिलेटेड बुक है और आप इसे फ्री में डाउनलोड कर लीजिए आप फेसबुक में  ऐसी बहुत सी चीजें कर सकते हो.

निष्कर्ष

तो आखिर में मैं यही कहना चाहूंगा कि इस तरीके को आप आजमाइये और आजसे ही अपनी एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुवात कीजिये। 

Subscribe
Notify of
guest
3 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Basantak

45 juneke phonechahie

create binance account

Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://www.binance.info/en-NG/register?ref=JHQQKNKN

nejlepsí binance referencní kód

I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

3
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x