नमस्कार दोस्तों ऑनलाइन स्किल सीखना है या फिर कहीं पर कोर्स करना और अपने अंदर स्किल डेवलपमेंट करना इतना मुश्किल नहीं होता और अगर मुश्किल भी हो जाए तो हम किसी न किसी तरह से स्किल को सीख ही लेते हैं.
लेकिन जो सबसे बड़ी और मुश्किल की घड़ी जब आती है वह होती है कि काम मिलना काम कहां से ले प्रोजेक्ट कहां से उठें तो उसे समय पर हमें अगर कोई सही प्लेटफॉर्म का पता हो तो बहुत अच्छी बात होजाती है.
और आज हम ऐसे ही एक सही पर प्लेटफार्म के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं अगर आप एक फ्रीलांसर हो या फिर किसी भी तरह की स्केल डेवलपमेंट अपने करके रखी हैतो यह प्लेटफॉर्म आपकी बहुत हीकाम आने वाला.
इस प्लेटफार्म के ऊपर अभी तक बहुत सारे लोग काम कर चुके हैं और बहुत सारे लोग काम कर रहे हैं लाखों में लोग काम कर रहे हैं और कमाई कर रहे हैं क्योंकि यहां पर बहुत ज्यादा मिलियन में ट्रैफिक है तो आप भी अपने यहां पर प्रोफाइल बना सकते हैं.
तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना है तो चलिए शुरू करते हैं.
Step :1
सबसे पहले तो आपको इस आर्टिकल के नीचे जाना है जहां पर आपको एक साथ सेकंड का टाइमर चलता हुआ मिलेगा उसको खत्म होने तक रुकना है टाइमर खत्म होते हैं आपके सामने एक visit का बटन आएगा जिसके ऊपर क्लिक करके आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट के ऊपर पहुंच जाना है जैसे आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाओगे तो आपके सामने कुछ इस तरह की वेबसाइट ओपन हो जाएगी. तो यहां से आपका प्रक्रिया शुरू हो जाता है साइन अप का आपको क्या करना है अपने गूगल का जो जीमेल एड्रेस है उसका इस्तेमाल करके यहां पर जो साइन अप की प्रक्रिया है उसको शुरू कर लेना है.
Choose a Username
जीमेल से साइन अप करने के बाद आपको यहां पर अपना यूजर नेम इंटर करने को कहा जाएगा ताकि अगली बार जब आप यहां पर लोगों करोगे तो आप अपने यूजर नेम का यहां पर इस्तेमालकरो.
साथ ही यह यूजर नेम आपके प्रोफाइल में भी दिखेगा जब आपका प्रोफाइल किसी को शो होता है तो उसमें भी आपका यूजर नेम शो होता है तो आप अपना एक कोई भी एक यूनीक यूजर नेम यहां पर सेटअप कर लीजिए
Select Account type
जैसे ही आप लोग यहां पर यूजर नेम सेट कर लेते हो तो यूजर नेम सेट करने के बाद उसके आगे क्लिक करके आगे के पेज पर चले जाना है आगे का पेज आपके सामने कुछइस तरह का खुला.
इसके आगे आपसे दो सवाल पूछे जाएंगे वह बहुत ही सिंपल है कि आप यहां पर काम देने आए हैं या फिर काम लेने आए हैं काम लेना मतलब कि आप यहां पर काम करने आए हो प्रोजेक्ट को पूरा करने आए हो या फिर किसी को आपके पास प्रोजेक्ट है और दूसरे किसी को प्रोजेक्ट देनेआए हो.
और अगर आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हो तो जाहिर सी बात है कि आप वहां पर प्रोजेक्ट उठते ही गए हो और काम लेने ही गए हो तो आपको जो पहले वाला क्वेश्चन है पहले वाला जो ऑप्शन है उसके ऊपर क्लिक करते हुए आगे बढ़ाना है
Select your skills :
चलिए अपने यहां पर आपका जो अकाउंट का टाइप है मतलब की एक फ्रीलांसर का टाइप है या फिर एक हायर करता है उसे टाइप है तो उसमें से अपने फ्रीलांसर टाइप का तो अकाउंट बना लिया और आती है कि आप आखिर किस टाइप की फ्रीलांसिंग यहां पर करना चाहते हो.
तो यहां पर बहुत सारी हजारों में स्किल लिस्टेड है उनमें से आप किस टाइप की स्किल को ऑन करते हो यानी कि आपको कौन सी स्केलआती है.
जैसे की वेबसाइट बनाना हो गया या फिर वीडियो एडिटिंग हो गया एप्लीकेशन डेवलपमेंट हो गया या फिर कोई भी स्किल जो कि आप कंप्यूटर के ऊपर कर सकते हो ऐसी कौन सी स्केल आपको आती है उससे आपको आप पर सर्च करना है सेलेक्ट करना है.
और अपने प्रोफाइल के पोर्टफोलियो के अंदर यानी कि आपका जो प्रोफाइल का स्केल पोर्टफोलियो है उसको स्ट्रांग बनाने के लिए जितना ज्यादा स्किल हो सकता है जितना ज्यादा स्केल आपको आता है उतना यहां पर सेलेक्ट करते हुए आगे बढ़ाना है
Home Screen :- तो देखिए दोस्तों जब आप यहां पर होम स्क्रीन के ऊपर आते हो तो कुछ बाय डिफॉल्ट सैटिंग्स होती है तो उनको आपको पहले यहां पर करके रखना पड़ेगा तब जाकर आप यहां पर काम करना शुरू कर सकतेहो.
सबसे पहले तो यहां सेटिंग है कि आप यहां पर अपना एक कोटेशन बनाकर अपलोड कर दो अब देखिए चाहे आप एक 3D एनिमेटर हो या फिर हम ऐसा समझ लेते हैं कि आप एक 3D एनीमेशन बनाने वाले आर्टिस्टहो,
तो आप अपनी सर्विस का कुछ ना कुछ तो चार्ज करते होंगे और वह चार्ज आपके काम के हिसाब से भी होते होंगे तो आप साड़ी की सारी चीज तो यहां पर नहीं लिख सकते तो आप क्या कर सकते हो अपना एक पीएफ के फॉर्मेट में या फिर वर्ड डॉक्युमेंट के फॉर्मेट में अपना एक कोटेशन बनाकर यहां पर अपलोडकर सकते हो.
उसे कोटेशन के अंदर आप अपनी सारी जानकारी दोगे कि आप कहां से हो आपका पोर्टफोलियो स्केल साथिया आपने इससे पहले कौन से प्रोजेक्ट पूरे किए हैं ताकि आपको क्लाइंट प्रोजेक्ट दे सके औरआप आगे सपोर्ट दोगे या नहीं यह सारी चीज कोटेशन के अंदर डॉग और उसे कोटेशन को यहां पर सबमिट करोगे और इसके साथ ही बाकी की जानकारी भी यहां पर मांगी गई है तो सारी जानकारी आपको हम स्क्रीन के ऊपर सबमिट कर देनी है.
Projects : तो चलिए अब बारी आती है प्रोजेक्ट्स को उठाने की क्योंकि आपने यहां पर प्रोफाइल बना ली अकाउंट ओपन कर लिया जितनी भी जरूरी चीज थी वह सब कर ली अब जो में चीज के लिए हम यहां पर आए हैं उसके बारेमें आती है.
यहां पर क्या है कि डायरेक्ट जाकर आप क्लाइंट को अप्रोच नहीं कर सकते यहां पर एक बिल्डिंग सिस्टम होती है.
जिसका भी प्रोजेक्ट है वह यहां पर आता है और अपना प्रोडक्ट यहां पर डालता है और उसके साथ ही उसका बजट जितना भी होगा वह यहां पर डाल देता है कि इतना प्रोजेक्ट है और यहां प्रोजेक्ट है तो उसके नीचे जो बाकी के फ्रीलांसर है वह भी अपना बेड प्राइस लगते हैं.
यानी कि अगरप्रोजेक्ट देने वाला ₹500 में प्रोजेक्ट आपको दे रहा है तो दूसरे फाइनेंसर कहेंगे कि मैं 480 में करूंगा कोई कहेगा मैं 470 में करूंगा और जो सबसे कम बेड लगाएगा जो काम से कम रेट में यह प्रोजेक्ट करने के लिए रेडी हो जाएगा उसको ही यह प्रोजेक्ट मिलजाएगा.
तो अगर आपको प्रोजेक्ट मिल जाता है तो आपको उसका बाद में पूरा डिटेल भी दिया जाता है और बस आप प्रोजेक्ट को पूरा कीजिए हैंडोवर कीजिए और आपके यहां पर इनकम शुरू कर लीजिए
thanks di… for giveaway contest 🥳🥳
hope to win 💖💖
here is my ig : srmarak001
🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊