Cibil Score Kaise Check Kare 2025 | How To Check Cibil Score Free | cibil report kaise nikale

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि क्रेडिट स्कोर क्या होता है और जिन लोगों को भी पता है कि क्रेडिट स्कोर क्या होता है उनको भी यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल के अंदर हम आपको बताएंगे कि क्रेडिट स्कोर यानी सिबिल स्कोर आप लोग कैसे चेक कर सकते हैं अपने मोबाइल फोन की मदद से.

जी हां दोस्तों अपने मोबाइल फोन की मदद से आप लोग सिर्फ 2 मिनट के अंदर अपना जो क्रेडिट स्कोर है वह चेक कर सकते हैं और उसके लिए आपको ₹1 देने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी फ्री में आप लोग कैसे चेक कर सकते हैं ना कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करना है ना कुछ करना है बस मैं जो आपको कुछ स्टेप बताऊंगा उसे स्टेप को आपको अच्छे से फॉलो करना है और कुछ ही मिनट के अंदर आपका क्रेडिट स्कोर आपके सामने आ जाएगा.

सिबिल स्कोर क्या होता है ?

जिन लोगों ने भी पहले कभी लोन लिया है उन लोगों को इसके बारे में जरूर पता होगा कि आखिर ऐसे में स्कोर होता क्याहै. लेकिन जिनको पता नहीं उनके लिए मैं बता दूं कि जब भी आप कहीं पर लोन लेने जाते हो तो आपके पास के जितने भी डॉक्यूमेंट है वह सब तो चेक किया ही जाते हैं लेकिन आपका पैन कार्ड के बेसिस पर आपका जो सिबिल स्कोर जनरेट होता है उसको भी चेक कियाजाता है.

और सिविल स्कोर जो है वह 600 से लेकर 900 के बीच में अगर आपका हो तो ही आपको लोन वगैरा दिया जाता है क्योंकि यही सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है.

अगर आप किसी प्रोडक्ट को एमी पर लेने जाते हैं या फिर कहीं पर लोन करवाने जाते हैं किसी फाइनेंस कंपनी में जाते हैं मतलबजहां से पैसे लेने की बात आती है तब आपका सिबिल स्कोर की बात आती ही आतीहै.

तो सिबिल स्कोर कुछ इस तरह से काम करता है आप बस इतना याद रखिए की लोन लेते वक्त आपको सिबिल स्कोर की जरूरत पड़ती है और जिस तरह से आप लोन लेते हो जिस तरह से आपके जो एमी है उनके आप रीपेमेंट करते हो तो उसी तरह से आपका सिबिल स्कोर बढ़ता और घटना है.

मान लीजिए अगर आपने लोन ले लिया औरवापस उसको टाइम पर नहीं किया तो आपका सिविल जो है वह डाउन चल जाता है तोयह पूरा आपके ऊपर भी रहता है कि आपका सिविलइंक्रीस होगा या डिक्रीज होगा

फ्री में सिबिल स्कोर कैसे चेक करें ?

Step 1:- दोस्तों एक बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है जिसका नाम है creditmantri.com , और इसी की मदद से आज हम अपना सिविल जो है वह चेक करने वाले हैं तो चलिए स्टेप बाय स्टेप आपको बताते हैं और हम जो स्टेप बताएंगे उन्हीं को आपको अच्छे सेफॉलो करना है.

सबसे पहले आपको अपने गूगल क्रोम की मदद से उनकी ऑफिशियल साइट के ऊपर चले जाना है जैसे ही आप लोग इनके ऑफिशल साइट के ऊपर चले जाते हो तो आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आती है.

आप देख सकते हैं कि आप लोग यहां पर अपने सिविल तो चेक कर ही सकते हैं और उसके साथ ही अगर आपका सिविल अच्छा रहा तो यहां पर आपको लोन ऑफर भी मिलते हैं आप लोन के लिए एलिजिबल हो या फिर नहीं हो और अगर एलिजिबल हो तो कितनी कंपनियां आपको लोन ऑफर कर रही है कितने लाख रुपए का लोन ऑफर करी है यह सारी डिटेल आपको यहां पर मिल जातीहै.

Step 2:- अब जब आप थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करके आते हो तो आपके यहां परसिविल चेक करने के लिए पहला स्टेप पर करना पड़ता है जिसमें आपको अपना नाम लास्ट नेम और मोबाइल नंबर डालना होता है और मोबाइल नंबर आपको वही डालना है जो आपसे आधार से लिंक है ताकि आपको आगे जाकर ओटीपी भी देनापड़े.

जब आप लोग अपना मोबाइल नंबर डालोगे तो आपको ओटीपी आएगा और उसे ओट से आपकी पान डिटेल आधार डिटेल यहां पर सर्च कर ली जाएगी और जब आपकी पान और आधार डिटेल इनके पास चली जाएगी तो यहां पर आपका जो सिविल है वह जनरेट हो जाएगा.

Step 3:-जब आपका सिविल Score यहां पर जनरेट हो जाएगा तो आप यहां पर देख सकते हैं कि कुछ इस तरह से दिखेगा कि आपका सिविल कितना है तो जैसे कि आप लोग नीचे की स्क्रीन में देख पा रहे हो हमने भी अपना सिविल यहां पर चेक कर लिया तो हमें अभी यहां पर 739 का सिविल स्कोर मिल चुका है जिसके ऊपर हम यहां पर लोन के लिए वगैरा अप्लाई कर सकते हैं 

कुछ इस तरह से आप लोगअपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हो, दोस्तों अगर आप भी लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हो या फिर कोई प्रोडक्ट बाय करना चाहते हो ईएमआई के ऊपर तो आप ही अपना पहले सिबिल स्कोर जरूर चेक कीजिए और अपना सिबिल स्कोर अगर आप अच्छा बनाए रखना चाहते हो तो टिमली रीपेमेंट करते रहिए.

Subscribe
Notify of
guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Kalamış su kaçağı tespiti

Kalamış su kaçağı tespiti Pendik’teki evimizde yaşadığımız su kaçağı tespiti sorunu kısa sürede çözüldü. http://www.pbksb-ilms.com.my/?p=5080

Sumit pal

Ek invite ka 60 rupay milte hai bilkul goshere ki tarah hai do ghante main withdraw aa jata hai signup now link 🖇️ https://wuko.in/pages/login/register?promo_code=827D9B82

2
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x