नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपके लिए फिर से दो ऐसे एप्लीकेशन लेकर आए हैं जिसके अंदर आपको बहुत सारे ऐसे तरीके मिल जाएंगे जिनके जरिए आप ऑनलाइन कमाई कर सकते हो.
वैसे दोस्तों ऑनलाइन कमाई करने के लिए गूगल प्ले स्टोर के ऊपर लाखों एप्लीकेशन पड़े हुए हैं लेकिन उनमें से कुछ ट्रस्टेड एप्लीकेशन को ढूंढना बहुत ही मुश्किल काम हो जाता है.
क्योंकि किसी भी एप्लीकेशन के ऊपर हम ऐसे ही ट्रस्ट नहीं कर सकते क्या वह पेमेंट देती है या फिर नहीं देती क्या इसके ऊपर लोग भरोसा करते हैं या नहीं किसी ने पहले इसके ऊपर काम किया भी है या फिर नहीं तो सब कुछ हम आपको बताने वाले हैं.
App No : 1
Read More: Top 2 Walk and Earn Site
तो सबसे पहले आप नीचे की इमेज में देख सकते हैं कि आज हम किस एप्लीकेशन के बारे में आपको बताने वाले हैं उसके बारे में मैं लोगों का क्या कहना है और लोगों ने उस एप्लीकेशन को कितने स्टार की रेटिंग दी है वह आप नीचे की इमेज में देख सकते हैं और उसके बेसिस पर आप यह तय कर सकते हैं कि आपको इस एप्लीकेशन के ऊपर काम करना भी है यहां पर नहीं.
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और इस एप्लीकेशन के बारे में आपको डिटेल में जानकारी देते हैं कि इसके अंदर आपको काम कैसे करना है कमाई कैसे करनी है और उस समकमाई को निकालना कैसे फंसा को इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना है..
Step 1:
सबसे पहले तो आप को इस आर्टिकल के नीचे जाना है जहां पर आपको एक 60 सेकंड का टाइमर चलता हुआ देखेगा उसे खत्म होने तक आप को रुकना है जैसे ही टाइम खत्म हो जाएगा आपके सामने एक डाउनलोड का बटन आएगा जिसके ऊपर क्लिक करके आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और ऐप को ओपन करना है.
जब आप पहली बार इस एप्लीकेशन को ओपन करते हो तो आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आएगी जिसके अंदर आपको गूगल का बटन दिखेगा जिसके ऊपर क्लिक करना है आपके सामने आपके जितने भी इमेल है उनकी लिस्ट आ जाएगी उनमें से कोई भी एक ईमेल आईडी सेलेक्ट करना है और अपना यहां पर अकाउंट बना लेना है बस इतना करते हैं आप यहां पर कमाई करने के लिए रेडी हो जाओगे ,
Step 2:
तो जैसे कि आप देख सकते हो कि हमारा अकाउंट सक्सेसफुल तरीके से यहां पर ओपन हो चुका है यहां पर जो कमाई के तरीके हैं वह सारे आपको मेन स्क्रीन के ऊपर ही दिख जाते हैं आप ने कितनी कमाई की है वह भी आपको मैंने स्क्रीन के ऊपर ही देख जाती है तो चलिए देखते हैं कि आप और कितने सारे कमाई के तरीके हैं और एक-एक करके हम वह सारे तरीके देखेंगे कि जिनके जरिए आप यहां से कमाई कर सकते हो.
Offer Wall
तो दोस्तों आप देख सकते हो कि नीचे की स्क्रीन में हमने यहां पर ऑफर का ऑप्शन ओपन किया तो हमारे सामने बहुत सारा Offer Wall का खजाना ही ओपन हो चुका है.
यहां पर हमें सिर्फ ऑफर वॉल ही मिलेंगे और जैसे ही आप उनके ऊपर क्लिक करते हो उसके अंदर आप सोच भी नहीं सकते इतने सारे ऑफर्स आपके यहां पर मिलने वाले हैं.
अगर आपने कभी ऑफर वॉल के अंदर काम नहीं किया तो मैं आपको बता दूं कि इन ऑफर वालों के अंदर आपकोएप्लीकेशन मिलते हैं जिन्हें आप इंस्टॉल करके कमाई कर सकते हो गेम्स मिलते हैं जिन्हें खेल के कमाई कर सकतेहो.
इसके अलावा वीडियो मिलते हैं जिन्हें देखकर कमाई कर सकते हो वेबसाइट मिलती है जिनके ऊपर जाकर थोड़ी देर रुक कर आप टाइम स्पेंड करके कमाई कर सकते हो तो ऐसे बहुत से तरीके मिलते हैं.
Survey : Offer wall
जैसे कि दोस्तों आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते हो कि आपके यहां पर बहुत सारे ऑफर वॉल मिल रहे हैं और यह ऐसे ऑफर वॉल है जो कि आपको सिर्फ सर्वे प्रोवाइडकरते हैं.
आप सभी को पता होगा की बहुत तरह-तरह के ऑफर वॉल होते हैंकोई एप्लीकेशन इंस्टॉल करने वाला टास्क प्रोवाइड करता है तो कोई अलग ही तरह का टास्क प्रोवाइड करता है वैसे ही सिर्फ सर्वे प्रोवाइड करने वाले ऑफर वॉल भी मौजूदहोते हैं.
और यह जो ऑफर Wall यहां पर मौजूद है यहां पर आपको हाईएस्ट पेइंग सर्वे मिलने वाले हैं इनके अंदर जाकर भी आपको थोड़ा बहुत समय देकर ज्यादा से ज्यादा सर्वे पूरे करने की कोशिश जरूर करनी है.
Watch Video :
इसी ऑफर वॉल के अंदर आपको एक ऐसा भी ऑफर वॉल मिलेगा जिसको ओपन करने के बाद आपको बहुत सारे वीडियो मिलेंगे जिन्हें देखकर भी आप लोग कमाई यहां से कर पाओगे.
लेकिन एक बात का आपको ख्याल रखना होगा कि इनमें से कुछ ऑफर ऐसे हैं जो तभी आप पूरे कर सकते हो जब आप इस वेबसाइट को मोबाइल में इंस्टॉल करोगे या फिर इनका एप्लीकेशन है उसे आप डाउनलोड करोगे
Install & Earn :
तो यहां पर दोस्तों आपको क्या करना है न एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके कमाई करनी होती है एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना मतलब की.
यहां आपको बहुत सारे एप्लीकेशन दिए जाएंगे उनमें से आपको उसे एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होता है जो एप्लीकेशन आपने पहले कभी भी इस्तेमाल नहीं कियाहै.
अगर आप उसे एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हो जो आपने पहले इस्तेमाल किया है तो आपको पैसे नहीं मिलेंगे तो आपको हमेशा एक बात याद रखनी है कि आप जिस एप्लीकेशन के ऊपर न्यू यूजर हो वही एप्लीकेशन को आपके यहां पर इंस्टॉल करना है.
Invite and Earn:
दोस्तों यह रहा सबसे आसान तरीका इस एप्लीकेशन के जरिए कमाई करने का इसके अंदर आपको बस अपनी रेफरल लिंक अपने दोस्तों के साथ शेयर करनी है और उसके बदले में आपको यहां पर पैसे मिलते हैं,
अगर आपकी रेफरल लिंक से कोई भी यहां पर जॉइन करता है और यहां पर कमाई करना शुरू करता है और विड्रॉल लेता है तो वह जितना आपकी कम आएगा उसका 10% आपको लाइफ टाइम है यहां पर मिलता रहेगा तो इससे ज्यादा आसान तरीका कोई हो नहीं सकता तो जाइए और इसे भी एक बार जरूर ट्राई कीजिए.
Withdraw :
कमाई करना तो आपने सीख लिया अब बारी आती है इस कमाई को निकालने की तो कमाई निकालने के लिए आपके पासयहां पर डायरेक्ट बैंक का ऑप्शन आता है डायरेक्ट बैंक मतलब यूपीआई का ऑप्शन आपको मिलता है.
और कम से कम ₹25 की कमाई होने पर आप उसे अपने यूपीआई आईडी के जरिए बैंक अकाउंट तक पहुंचा सकते हो .
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.