Mobile Se Loan Kaise Le

अपने Mobile Se Loan Kaise Le: ऐसा कोई भी नहीं चाहता कि हमें ऐसे समय का सामना करना पड़े जिसमें हमें किसी से उधार मांगने की जरूरत पड़े। लेकिन फिर भी हमारे सामने कभी कभार ऐसी परिस्थिति आ जाती है जिसमें हमें आपातकाल स्थिति में पैसों की जरूरत होती है।

ऐसे में जब हम बैंक में लोन लेने के लिए जाते हैं तो हमें लंबी लंबी प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से हमारा काफी सारा समय व्यर्थ होता है। लेकिन घबराने की कोई बात नहीं क्योंकि Technology के विस्तार की वजह से ऐसा समय आ चुका है कि हम अपने मोबाइल से ही चुटकियों में लोन ले सकते हैं।

Read More: Top 2 Best Online Earning Apps

फ्री ₹50 बोनस, रोज ₹5100 तक जीतें, असली पैसा!

अपने मोबाइल में कुछ ही स्टेप्स के अंदर अब लाखों का लोन ले सकते हैं। यदि आपको भी पैसों की जरूरत है तो आपकी सहायता के लिए इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आसानी से मोबाइल से लोन कैसे लें। लेकिन इसके लिए आपको यह आर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक विस्तार पूर्वक पढ़ना होगा।

मोबाइल से लोन लेने के लिए योगयता/पात्रता

मोबाइल से लोन केवल उन लोगों को मिल सकता है जो इसे लेने और चुकाने के योग्य है। इसके लिए ऐप्स और बैंकों द्वारा कई सारी योग्यताएं तय की जाती है जो कि आप निम्नलिखित देख सकते हैं;

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक की आय का कोई स्रोत भी होना चाहिए।
  • एक सेविंग अकाउंट होना भी जरूरी है।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 700 या इससे अधिक का होना चाहिए।

मोबाइल में लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (डाक्यूमेंट्स)

क्या आप किसी को भी बिना सोचे समझे पैसे उधार दे देंगे? जी नहीं! इसी तरह मोबाइल से लोन लेने के लिए भी हमें कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है ताकि ऐप या कंपनी का हमारे ऊपर विश्वास बन सके। निम्नलिखित आप मोबाइल से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देख सकते हैं:-

1. नागरिकता (Citizenship) – सबसे पहले तो आप के लिए यह जरूरी है कि भारत में लोन लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है।

2. KYC Documents – आपकी वेरिफिकेशन के लिए आपके पास कुछ केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना भी जरूरी है। इसके अलावा भी आपको अन्य कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जिसकी जानकारी आपको लोन लेते समय मिलेगी।

3. आवेदक की उम्र (Age) – आपकी आयु लोन लेने के लिए 21 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि कई एप्स इससे अधिक आयु वाले लोगों को भी लोन प्रदान करते हैं।

4. बैंक खाता विवरण (Bank Account) – आपके पास एक बैंक अकाउंट होना भी आवश्यक है जहां पर आप लोन की राशि प्राप्त करेंगे। इसके लिए आप किसी भी अच्छे से बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं।

5. सिबिल/क्रेडिट स्कोर (CIBIL Score) – लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर के साथ-साथ बैंकिंग हिस्ट्री भी अच्छी होनी चाहिए। यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो लोन लेते समय आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

6. बैंक खाता का ब्यौरा (Bank Statement) – कई एप्स ऐसे हैं जो लोन देने के लिए आपसे बैंक स्टेटमेंट अपलोड करने की मांग करते हैं। आपको अपने बैंक खाते के पिछले 6 महीने की स्टेटमेंट अपलोड करनी होगी।

मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है – Mobile Se Loan Kaise Le 2023

वर्तमान में इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे मोबाइल Apps उपलब्ध हो चुके हैं जिनके द्वारा हम चुटकियों में लोन ले सकते हैं। लेकिन आपके लिए हमने कुछ ऐसे एप्स ढूंढे हैं जिनमें आपको कल दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी और लोन में भी बहुत आसानी रहेगी। चलिए इन मोबाइल से लोन लेने वाले एप्स के बारे में बारी-बारी से जानते हैं।

1. CASHe के द्वारा 10 मिनट में मोबाइल से लोन लें

मोबाइल से लोन कैसे मिलता है

CASHe ऐप भारत के लगभग सभी शहरों में उपलब्ध है जो कि आसानी से इंस्टेंट लोन प्रदान करता है। इसे NBFC और RBI द्वारा Approved भी किया गया है। आसानी से आप इस शहर में ₹7000 से लेकर ₹400000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।

इस ऐप को वर्ष 2016 में लांच किया गया था और पिछले 7 सालों में इन्होंने 2000 करोड रुपए से भी ज्यादा का लोन नियोजित किया है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो बिना सैलरी स्लिप के भी चुटकियों में लोन ले सकते हैं।

लोन की राशि₹1000 से लेकर ₹400000 तक
लोन अवधि3 से 18 महीने
ब्याज दर2.25% प्रतिमाह
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 3 प्रतिशत तक + GST चार्ज
न्यूनतम मासिक आय15,000 रुपये
आयु आवश्यक23 से 58 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 + GST

CASHe की विशेषताएं

  • आपको लोन के लिए किसी भी गारंटर या Security की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • कम दस्तावेजों पर ही आपको लोन मिल जाएगा।
  • लोन अप्रूव होने पर राशि तुरंत आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाती है।
  • Pay Later का फीचर भी इस ऐप में उपलब्ध है।
  • यदि समय पर लोन चुका देते हैं तो आपके क्रेडिट स्कोर में भी बढ़ोतरी होगी।

CASHe से लोन कैसे लें?

  1. यदि CASHe को आपने डाउनलोड कर लिया है तो इसे ओपन करके गूगल के साथ साइन अप कर लें।
  2. अब Get Loan पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी भरनी है।
  3. इसके बाद आपको अपने Bank Account की जानकारी भी भरनी होगी।
  4. सारी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद आपको Loan Offer मिलेगा।
  5. KYC करने के बाद कुछ ही मिनटों में लोन की राशि आपको प्राप्त हो जाएगी।

2. PaySense की मदद से मोबाइल पर Loan Apply करिये

मोबाइल से लोन कैसे मिलता है

मोबाइल से लोन लेने के लिए PaySense को सबसे बेहतरीन एप् माना जा सकता है जिसका मुख्य कारण है इसकी कम ब्याज दरें और यूनिक इंटरफ़ेस। अगर आप लोन के लिए पहली बार भी आवेदन कर रहे हैं तो आसानी से इसके फीचर्स की मदद से आपको लोन के बारे में हर तरह की जानकारी मिलेगी।

लोन लेने के लिए ज्यादातर लोग इसलिए जी सकते हैं क्योंकि उन्हें आवेदन के दौरान जटिल प्रक्रिया का सामना करना पड़ता है। कुछ ही Steps में न्यूनतम दस्तावेजों के साथ ही आप ₹500000 तक का लोन तुरंत पा सकते हैं।

लोन की राशि₹1000 से लेकर ₹400000 तक
ऋण अवधि3 से 18 महीने
ब्याज दर2.25% प्रतिमाह
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 3 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आय15,000 रुपये
आयु आवश्यक23 से 58 वर्ष
देर से EMI भुगतान शुल्क₹500 + GST

PaySense की विशेषताएं

  • PaySense को RBI द्वारा Approve किया गया है।
  • यह एक पूरी तरह से Indian लोन सेवा एप है।
  • इसमें बिना गारंटी के भी हम Loan ले सकते हैं।
  • लोन लेने के लिए आपको कम से कम दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ेगी।
  • Personal Loan के अलावा अन्य लोन भी इस एप में लिये जा सकते हैं।

PaySense से लोन कैसे लें?

  1. इस प्रक्रिया में आप का सबसे पहला काम है ऐप ओपन करके अपनी पर्सनल जानकारी भरकर KYC को कंप्लीट करना।
  2. यदि आप Eligible होंगे तो तुरंत ही आपको लोन ऑफर मिल जाएगा।
  3. इसके बाद आपको अपने बैंक बचत खाते की जानकारी भर देनी है।
  4. EMI Auto Debit के लिए आपको आधार ओटीपी के साथ भी वेरिफिकेशन करनी होगी।
  5. यह सारी प्रक्रिया पूरी होते ही कुछ ही मिनटों में लोन आपको मिल जाएगा।

3. KreditBee पर Loan मिलेगा

इस लिस्ट में सबसे अंत में आता है KreditBee ऐप जो कि आजकल लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। इस ऐप को वर्ष 2018 में लांच किया गया था और काफी कम समय में 2 मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर इस ऐप के साथ जुड़ चुके हैं।

लोन लेने के लिए आपको इनके किसी भी ऑफिस में नहीं जाना पड़ेगा KreditBee में लोन लेने की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है। यदि आपके पास कोई इनकम सोर्स है तो ₹10000 से लेकर ₹200000 तक का लोन आप बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

ऋण की राशि₹10000 से लेकर ₹400000 तक
अवधि2 से 24 महीने
ब्याज दर16% से 29.5% प्रतिवर्ष
प्रक्रिया शुल्कलोन की राशि का 6 प्रतिशत तक + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 12,000 रुपये और स्वरोजगार के लिए 15,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 45 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 + GST

KreditBee की विशेषताएं

  • Online प्रक्रिया होने की वजह से घर बैठे ही अपने मोबाईल में लोन ले सकते हैं।
  • Easily आपका लोन भी Approve हो जाएगा।
  • भारत देश में कभी भी और कहीं भी बैठकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • लोन लेने के लिए ज्यादा Documents की भी जरूरत नहीं पड़ती।
  • आसान EMI द्वारा लोन को चुका सकते हैं।

KreditBee से लोन कैसे लें?

  1. अपने मोबाइल में सबसे पहले को ओपन करके इसमें साइन अप कर लीजिये।
  2. क्रेडिट को और योग्यता के अनुसार लोन की राशि चुने।
  3. इसके बाद आपको केवाईसी कंपलीट करनी है और अपनी कुछ बेसिक जानकारी भी भरनी है।
  4. यह सारी जानकारी भरने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर भरना पड़ेगा।
  5. जब सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो कुछ ही मिनटों में लोन की राशि आपके बैंक में ट्रांसफर हो जाएगी।

4. MoneyTap से मोबाइल में लोन लें

मोबाइल से लोन कैसे मिलता है

मोबाइल में MoneyTap द्वारा आसानी से आधार कार्ड के साथ ₹3000 से लेकर ₹500000 तक का लोन कुछ ही मिनटों में ले पाएंगे। यह RBL Bank के साथ एक भागीदार ऐप है और भारत के 600 से भी ज्यादा शहरों में डिजिटल प्रक्रिया के साथ लोन प्रदान करता है।

जो लोन आपने लिया है उसे EMI के द्वारा चुका सकते हैं। 36 महीने तक का लोन आपको कुछ ही Steps के अंदर मिल जाएगा। ऐसे ही कुछ शानदार फीचर की वजह से वर्तमान में इस ऐप को 1 Crore से भी ज्यादा बाढ़ डाउनलोड किया जा चुका है।

ऋण की राशि₹3000 से लेकर ₹500000 तक
अवधि2 से 36 महीने
ब्याज दर16% से 36% प्रतिवर्ष
प्रक्रिया शुल्क₹199 Onwards
न्यूनतम मासिक आय₹30,000 रूपये
आयु आवश्यक23 से 55 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹199 + GST Onwards

MoneyTap की विशेषताएं

  • Students के लिए इसे एक बढ़िया मोबाइल से लोन लेने वाला एप माना जा सकता है।
  • Debit Card, Paytm और UPI द्वारा अपने लोन को चूका सकते हैं।
  • इनका Customer Support हमेशा आपकी Help के लिए तैयार रहता है।
  • 36 महीने तक के लिए लोन बड़ी आसानी से लिया जा सकता है।
  • MoneyTap के साथ RBL Bank द्वारा Partnership की गई है।

MoneyTap से लोन कैसे लें?

  1. आपने सबसे पहले तो ऐप को ओपन करके साइन अप कर लेना है।
  2. अगले चरण में आपको अपनी कुछ Basic Details भरनी होगी।
  3. KYC Verification के लिए अब इनका एजेंट आपके घर आएगा।
  4. अपनी जरूरत के हिसाब से आप Flexible EMI के साथ लोन ऑफर चुन सकते हैं।
  5. Approval मिलते ही कुछ ही समय में लोन की राशि आपको प्राप्त हो जाएगी।

5. Nira के जरिये Mobile से मिलता है

मोबाइल से तुरंत लोन लेने वाला ऐप्स

Nira एक डिजिटल प्रक्रिया के द्वारा लोन प्रदान करने वाला ऐप है जिसके माध्यम से युवा पेशेवर आसानी से 2% से 3% प्रति माह की ब्याज दर पर ₹5000 से लेकर ₹100000 तक का लोन अपने मोबाइल से ले सकते हैं। इसी खासियत की वजह से 100000 से भी ज्यादा लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं।

एक और बात जानकर आपको बहुत खुशी होगी कि इसमें मिले लोन पर ब्याज केवल उस राशि का ही देना होगा जीतने का आप इस्तेमाल करते हैं। ऐप ओपन करते ही मिनट में आपको मालूम हो जाएगा कि आप कितने रुपए के लोन के योग्य हैं।

ऋण की राशि₹5000 से लेकर ₹100000 तक
अवधि3 से 12 महीने
ब्याज दर24% से 36% प्रतिवर्ष
प्रक्रिया शुल्क₹350 + GST
न्यूनतम मासिक आयवेतनभोगी के लिए 12,000 रुपये और स्वरोजगार के लिए 15,000 रुपये
आयु आवश्यक21 से 65 वर्ष
देर से ईएमआई भुगतान शुल्क₹500 + GST

Nira की विशेषताएं

  • अपना क्रेडिट स्कोर चेक करके यह देख सकते हैं कि आप कितने लोन के लिए योग्य हैं।
  • यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो ₹100000 तक का लोन आसानी से मिल जाएगा।
  • लोन के आवेदन से लेकर लोन प्राप्त करने तक की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है।
  • ब्याज दरें इस ऐप की काफी कम रखी गई हैं।
  • ब्याज आपको केवल वही राशि का देना है जिसका आपने उपयोग किया है।

Nira से लोन कैसे लें?

  1. आप Nira ने सबसे पहले तो मीरा को ओपन करके इसका चयन करना है कि कितनी अवधि के लिए आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं।
  2. आपके सामने अब कई तरह के लोन Plans होंगे जिनमें से अपने हिसाब से किसी भी प्लान का चयन कर सकते हैं।
  3. इसके बाद आपको अपने Name, Mobile Number and Age जैसी कुछ बेसिक जानकारी भरनी है।
  4. Aadhar के साथ आपको अपनी प्रोफाइल वेरीफाई कर लेनी है।
  5. जैसे ही आपकी Profile Verify हो जाएगी तो लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x