Top 10 Free Earning Apps by Google

हेलो नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए फिर सेनया कमाई का तरीका लेकर आए हैं और दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर हम एक नहीं आपको 10 ऐसे एप्लीकेशन बताएंगे जो कि खुद गूगल के है और जो आपको प्रोवाइड करता है जिसके जरिए आप लोग ऑनलाइन कमाई कर सकते हो.

आज जो मैं आपको 10 एप्लीकेशन बताऊंगा वह खुद गूगल के है लेकिन शायद आपको इसमें से कुछ तो पता भी नहीं होंगे कि यह गूगल के है या किसी दूसरे पार्टी के हैं लेकिन सभी के सभी एप्लीकेशन गूगल के हैं ट्रस्टेड है और आप इसे घर बैठे पैसे कमा सकतेहो.

तो कौन सा है यह एप्लीकेशन काम कैसे करते हैं सब कुछ देखेंगे स्टेप बाय स्टेप बस आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना है.

App No 1:- Primer | Adaptive Learning

तो दोस्तों यह रहा हमारा पहला एप्लीकेशन जिसके जरिए आप लोग ऑनलाइन घर बैठे कमाई कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि यह गूगल की तरफ से आता है, और अभी तक इस एप्लीकेशन को एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड करके रखा है.

और इसकी रेटिंग देखकर ही आप समझ जाओगे कि आपको इसके ऊपर काम करना चाहिए या फिर नहीं इसकी जो रेटिंग है वह है 4.6 स्टार की.

यहां पर अगर हम कमाई का सिस्टम देख तो यहां पर आपनॉलेज लेकर कमाई कर सकते हो यानी कि आपके यहां पर पढ़ना है और उसी के बदले आपके यहां पर कमाई होती है.

अब जैसे कि एग्जांपल के लिए नीचे की इमेज में आप देख सकते हैं कि यहां पर कितने सारे आपकोटॉपिक मिल रहे हैं उन टॉपिक के ऊपर आप यहां पर पढ़ सकते हो लर्न कर सकते हो और उसी के बदले में आपको कमाई भी होगी 

तो जैसे कि आप नीचे की इमेज में देख सकते हो यहां पर जैसे ही आप अच्छा खासा मतलब यहां पर लर्न कर लेते हो तो यहां पर कुछ स्टेप्स वगैरा होते हैं उनका पूरा करने के बाद आपकी डॉलर में कमाईहोती है.

और वह भी 5-5 डॉलर के स्लॉट में. जिसे आप बहुत आसानी से अपने बैंक अकाउंट तक पहुंचा सकते हो तो यह भी एक बहुत बेहतरीन एप्लीकेशन है खुद गूगल का ही है जो कि आप घर बैठे इस एप्लीकेशन से कमाई कर सकते हो 

App No 2:- Crowdsource

तो यह रहा दोस्तों गूगल का दूसरा एप्लीकेशन जो एक बहुत ही बेहतरीन है आपने गूगल के बारे में तो जरुर सुना होगा कि अपना आई यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गूगल निकल रहा है तो उसको कैसे और ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता है तो उसके लिए यह एप्लीकेशन गूगल के लिए कामकरता है.

इसके अंदर आपको अलग-अलग एक्टिविटीज वगैरा होती है जैसे कि यहां पर आपको एक्टिविटी मिल सकती है कि किसी इमेज को क्लिक करो या फिर किसी सवाल का जवाब दे दो.

या फिर जो इमेज है उनको वैलिडेशन कर दो इमेज, जो ऑडियो होता है उसको एक बार सुना दो यह छोटे-छोटे एक तरह के आप टास्क समझ सकते हो जिनको पूरे करने के बदले में गूगल आपके यहां पर पॉइंट में का कमाई देता है 

और बात करें यहां पर कमाई की तो देखिए यहां पर आपकी जितनी भी कमाई होते हैं वह होती है पॉइंट में और उसे पॉइंट को आप यहां पर अलग-अलग तरीके से रिडीम कर सकते हैं. 

इसके बादयहां पर यह एक बहुत बड़ा क्राउड सोर्स प्लेटफार्म होने की वजह से आप अलग-अलग तरह के कनेक्शंस वगैरा भी यहां पर बना सकते हैं तो बहुत सारे कामों में यह प्लेटफॉर्म आपकी हेल्प कर सकता है तो इससे भी आपको जरुर डाउनलोड कर लेना चाहिए 

App No 3:- Gemini

देखिए जैसे ही मार्केट में चैट गुप्त आया तो उसने सारे मार्केट के अंदर बहुत ही कामों को बदल दिया वह खुद ही लोगों के काम करने लगा. 

तो उसी को टक्कर देने के लिए गूगल ने भी अपना एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस निकला जो की है जैमिनी अब इसके जरिए भी आप लोग कमाई कर सकते हो लेकिन यह तरीका थोड़ा सा लॉन्ग है और इसके लिए अगर आप एक कंटेंट राइटर हो या फिर वेब पोस्ट करते हो तो यह आपके काम में आ सकता है.

मतलब कि इसके जरिए क्या होता है कि आपका काम आसान हो जाता है कोई आप आर्टिकल इससे लिखवा सकते हो या फिर सिर्फ एक प्रॉन्प्ट देकर जो भी आपके सवाल है उसे सवालों के जवाब आप इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मांग सकते हो.

अगर आपको पता है कि चार्ज इक्विटी कैसे काम करता है तो से इस तरह से यह भी काम करता है और आपकी ज्यादा से ज्यादा काम में हेल्प करके आपको कम समय में ज्यादा काम करने मैं हेल्प करता है 

App No 4:- Google Opinion Rewardsini

देखिए यह जो गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड एप्लीकेशन है ना यह बहुत ही सिंपल है और जो लोग अपना समय जो ऑनलाइन एप्लीकेशन होते हैं जिसके अंदर थोड़ी बहुत कमाई होती है उसके अंदर बताते हैं ना तो उनके लिए यह एप्लीकेशन एक बहुत ही बढ़िया साबित हो सकता है.

क्योंकि मार्केट के अंदर अभी के लिए बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन है सर्वे एप्लीकेशन है जिनके अंदर आप लोग जाते तो हो अपना एक घंटा डेढ़ घंटा देते हो सर्वे पूरा करते हो और आखिर में वहां पर आता है कि आप ही सर्वे के लिए एलिजिबल नहीं हो यानी कि काम तो करो लेकिन पैसे मिलतेनहीं है.

लेकिन जहां पर बात आती है गूगल की तो यहां पर अपने आप ही ट्रस्ट बिल्ड हो जाता है तो गूगल ओपिनियन के अंदर आपको अपने हिस्ट्री वगैरा ओपन करके रखती है अपना लोकेशन ओपन करके रखना है और उसे हिसाब से आपको यहां पर सर्विस दिए जाते हैं और उन सर्विस को पूरा करके आप लोग यहां से कमाई कर सकते हो 

और कमाई भी आपको थोड़ी बहुत नहीं बहुत ज्यादा यहां पर कमाई होती है और सबसे अच्छी बात तो यह है कि यहां पर आपकी कमाई डॉलर में होती है और जैसे ही आप उसे निकाल लेते हो तो वह ऑटोमेटिक बढ़ जाती हैं.

अगर आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में हमेशा के लिए डाउनलोड करके रखते हो तो आप हर महीने एक अच्छा इनकम यहां से जनरेट कर सकते हो.

App No 5:- Google Business Profile

जब आप गूगल के ऊपर कोई सर्च करते हो कि मान लीजिए आपको किसी रेस्टोरेंट में जाना है और आप घर से ही निकलते समय ढूंढ रहे हो की बेस्ट रेस्टोरेंट नियर बाय मी टू गूगल क्या करता है ऊपर ही आपको कुछ रेस्टोरेंट के नाम नंबर्स और उसका मैप दिखा देता है तो यह सब चीज गूगल के पास कैसे आतीहै.

तो गूगल के पास जो शॉप ओनर्स है जो रेस्टोरेंट ओनर से जो बिजनेस ओनर्स है वह अपना एड्रेस जो भी बिजनेस प्रोफाइल है वह वहां पर जाकर बनवेट हैं.

तो आपका भी अगर किसी टाइप का बिजनेस है और आप एडवर्टाइजमेंट में नहीं खर्च करना चाहते तो आप सिंपली जाओ और इस गूगल की जो वेबसाइट है गूगल बिजनेस प्रोफाइल इसके ऊपर रजिस्ट्रेशन करके अपना पूरा डाटा यहां पर फुल कर दो बस इतना करते हैं आपका बिजनेस भी गूगल के ऊपर आ जाएगा और जैसे ही कोई आपका बिजनेस को ढूंढ लेगा तो वह आपके पास चलकर खुद से आएगा आपके बिना ₹1 इन्वेस्ट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

App No 6:- YouTube Create

अगर आपको एडिटिंग करना पसंद है और आप लोग एडिटिंग करके ही कमाई करना चाहते हो तो आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है और वह है यूट्यूब की तरफ से आने वाला युटुब क्रिएट,

यूट्यूब का यह खुद का एप्लीकेशन है जिसके ऊपर बहुत ही सिंपल से यूजर इंटरफेस के साथ आप एक अपनी खुद की एडिटिंग स्किल को बिल्ड कर सकते हो, और जैसे हैं आपकी एडिटिंग स्किल थोड़ी सी बढ़ने लगे तो आप किसी सॉफ्टवेयर या बड़े एप्लीकेशन के ऊपर शिफ्ट होकर.

एकफ्रीलांसर के रूप में एडिटिंग का काम कर सकते हो या फिर खुद के ही वीडियो एडिट करके यूट्यूब के ऊपर अपलोड कर सकते हो आपके पास बहुत सारे तरीके है बस आपको पहले स्किल सीखनी होगी और यह एप्लीकेशन इतना बढ़िया है कि आपको बहुत ही जल्दी सीखने में मदद करेगा 

App No 7:- Snapseed

अगर मैं आपको कहूं कि आपको सिर्फ इमेज को एडिट करना है और आपको इसके बदले में पैसे दिए जाएंगे तो क्या आप यकीन करोगे नहीं ना लेकिन आपको इसके ऊपर यकीन करना ही पड़ेगा क्योंकि यह रियल है. 

आप बड़े-बड़े फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म के ऊपर जा सकते हैं जैसे कि upwork.com हो गया fiverr.com हो गया इनके ऊपर जाने के बाद अगर आप इमेज एडिटिंग करके सर्च भी करते हो तो आपको वहां पर बहुत सारे इमेजएडिटर देखेंगे.

जो कि पहले से ही एक-एक 1000 देर 1000 प्रोजेक्ट को पूरा करके बैठ चुके हैं और एक प्रोजेक्ट का तो कोई $10 चार्ज कर रहा है तो कोई $100 चार्ज कर रहा है तो कमाई तो आपके यहां पर बहुत सारी हो सकती है बस आपको क्या करना पड़ेगा अच्छे से एडिटिंग सीखनी पड़ेगी.

आपके यहां तो इसे खुद के इमेज के ऊपर ट्राई कर सकते हैं या फिर गूगल से इमेज उठाकर उसके ऊपर प्रैक्टिस कर सकते हैं और जब आपको अच्छा लगे कि मेरे एडिटिंग एक परफेक्ट स्टेज के ऊपर आ चुकी है तो आप अपना एक अकाउंट क्रिएट करके प्रोफाइल लिस्ट कर सकते हैं और ऐसे फ्रीलांसर इमेज एडिटर के रूप में काम करना शुरू कर सकते हैं.

App No 8:- Google Ads

अगर आप कोई शॉप चलाते हो या फिर आपका कोई बिजनेस है या आप किसी तरह की सर्विस ऑनलाइन प्रोवाइड करते हो चाहे किसी भी तरह का बिजनेस आप करते हो तो उसे आप गूगल की मदद से बस थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करके गोकर सकते हो.

अब गो कैसे कर सकते हो तो देखिए गूगल एडवर्टाइजमेंट नाम का यह प्लेटफॉर्म है गूगल ऐड भी कहा जाता है जिसके अंदर आप लोग अपने एडवर्टाइजमेंट चला सकते हो जैसे कि आपकी सर्विसेस के हैं कि किस तरह की आप सर्विस प्रोवाइड कर रहेहो.

या फिर आपका कोई प्रोडक्ट है तो आप अपने प्रोडक्ट के ऐड चलवा सकते हो तो जितना आप इन्वेस्ट करोगे और अगर आप सही से एडवर्टाइजमेंट करते हो तो उसे दो गुना या फिर कई कई लोग तो 10 गुना ज्यादा रिटर्न निकाल लेते हैंएडवर्टाइजमेंट से.

तो गूगल एड्स भी आपके लिए एक बहुत ही बेस्ट प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है अगर आप इसे सीख लेते हो तो अभी बिना किसी प्रोडक्ट को अपने पास रखें इसको एक ड्रॉपिंग मेथड से कनेक्ट करके आपकी यहां पर अच्छी खासी कमाई हो सकती हैं अब यह सारी चीज दो-चार लाइनों में समझे नहीं जा सकती तो इनके ऊपर अच्छे से रिसर्च कीजिए तभी आपको इसके बारे में और ज्यादा जानकारी मिलेगी.

App No 9:- Blogger

वैसे तो इस टॉपिक के बारे में बताना ही नहीं चाहिए क्योंकि इसके बारे में सभी को पता है लेकिन फिर भी मैं आपको बता देता हूं ब्लॉगर यानी कि इसके ऊपर आप पोस्ट वगैरह डाल सकते हो और ऐडसेंस का इसके ऊपर अप्रूवल लेकर इसे कमाई करसकते हो.

और यह पूरी तरह से फ्री होता है यह आपकी एक तरह का ब्लॉक क्रिएट करके देता है आपको फ्री डोमेन मिलता है इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई एक्स्ट्रा खर्चा वगैरा करने की जरूरत नहींपड़ती.

अगर आपको स्टूडेंट हो या हाउसवाइफ हो थोड़ा बहुत भी समय आपके पास बचता है तो आप क्या कर सकते हो उसको यहां परलगा सकते हो और दिन का थोड़ा बहुत आर्टिकल ब्लॉक पोस्ट यहां पर डालकर यहां से कमाई कर सकते हो.

और एक बात मैं आपको यहां पर बता दूं कि यह जो ब्लॉगिंग है इसकी कमाई की कोई भी लिमिट नहीं है इससे लोग लाखों कमा रहे हैं कोई तो करोड़ों में कमाई कर रहा है बस थोड़ा सा फॉक्स थोड़ा सा समय और थोड़ी सी होशियारी यहां पर दिखाने की जरूरत पड़ती है 

App No 10:- Youtube

दोस्तों इस टॉपिक को वैसे तो किसी इंट्रो की जरूरत नहीं है जो की है यूट्यूब अगर हम बात करें यूट्यूब से कैसे कमाई की जाए सबको पता है कि क्या प्रोसेस होता है.

लेकिन जो नए हैं उनको मैं वह बता दूं कि यहां पर पहले कमाई होती थी लोग कमाई करते थे आज भी कमाई होती है और लोग कमाई करते हैं और आने वाले समय में भी कमाई होती रहेगी और लोर ज्यादा लोग कमाई करते रहेंगे.

यहां पर आपको अपना पैशन को फॉलो करना है आपका पैशन क्या है आपको क्या अच्छा लगता है किस कैटेगरी में आप वर्क करना चाहते हो उसके बस आप वीडियो बना चाहे तो आपके पास जो स्केल है उसे स्किल का इस्तेमाल करके वह लोगों को दिखाओ चाहे तो उसको सिखाओ और उसके वीडियो बनाकरअपलोड कर दो.

और जैसे ही यूट्यूब का क्राइटेरिया पूरा हो जाएगा तुरंत आपको यहां पर कमाई होना शुरू हो जाएगी 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x