Top 6 Job Portals For Woman

आज का जो आर्टिकल है वह खास करके महिलाओं के लिए होने वाला है क्योंकि बहुत सारी ऐसी लेडिस है जो कि अपने लिए जॉब ढूंढना चाहती है किसी के पास डिग्रियां है किसी के पास डिग्री नहीं है कोई थोड़ी बहुत पढ़ी लिखी है लेकिन सभी हाउसवाइफ है अपने घर पर बैठकर काम करना चाहती है.

और इनको पता ही नहीं है कि ऐसे पोर्टल भी मौजूद है जो कि सिर्फ महिलाओं के लिए बने हैं और जहां पर जाकर महिलाएं जब के लिए अप्लाई कर सकतीहैं. तो मैं आज आपको ऐसे ही साथ पोर्टल के बारे में बताऊंगा जो की महिलाओं के लिए है जहां पर वह जाकर खुद के लिए चौक अप्लाई कर सकते हैं और घर पर बैठकर काम कर सकतीहैं.

1) JobForHer.com

यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो की सभी लेडिस को एक प्लेटफार्म प्रोवाइड करता है, कैसा प्लेटफार्म तो देखे यहां पर जो लेडिस है जो वूमेन है वह यहां पर साइन अप कर सकते हैं और साइन अप करने के बाद यहां पर उनकी एक कम्यूनिटी बनी हुई है उसे कम्युनिटी के अंदर आप जुड़ जातेहो.

इनके वेबीनार वगैरा होते हैं तो उसके अंदर आप पार्टिसिपेट कर सकते हो जिसके अंदर आपको स्किल के बारे में बताया जाता है इसके अलावा जितने भी महिलाएं ऐसी हैं जो कि कुछ पढ़ी-लिखी है तो वह अपना एक्सपीरियंस यहां पर शेयर कर सकती हैं यहां पर एक जॉब का क्षेत्र आपको मिलता है.

और जो भी पढ़ी-लिखी महिलाएं हैं वह अपना एक्सपीरियंस अपना क्वालिफिकेशन यहां पर शेयर करके यहां पर जब लेसकते हैं.

और जो महिलाएं ऐसी है जिनके पास कोई क्वालिफिकेशन नहीं है लेकिन वह अपनी जिंदगी में आगे कुछ करना चाहती है तो उनके लिए यहां पर गाइडेंस देने के लिए बहुत सारे मतलब जो भी वर्किंग प्रोफेशनल वूमेन है वह यहां पर बहुत सारे मौजूद है वह आपके यहां पर गाइडेंस देंगे.

आपको किस तरह से सीखना चाहिए अभी के लिए कौन-कौन से ऐसे स्केल है जो कि अभी के समय में ट्रेनिंग में चल रहे हैं उनके बारे में भी आपके यहां पर पता चलेगा बहुत सारी चीज आप इन कम्युनिटी के अंदर सीखोगे और अगर आपके पास पहले ही कोई डिग्री या क्वालिफिकेशन है तो आप यहां पर जाकर डायरेक्ट अप्लाई भी कर सकते हो 

और सिर्फ इतना ही नहीं यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है कि इसके ऊपर बहुत बड़े-बड़े कंपनी लिंक है जो कि आपको जॉब प्रोवाइड करते हैं.

2) she-jobs.com

तो यह रहा हमारा दूसरा प्लेटफार्म यह भी एक महिलाओं के लिए ही है जिसके ऊपर जो महिलाएं हैं वह अप्लाई कर सकती है इसका इंटरफेस वगैरा आपको जो पहले वेबसाइट थी उससे भी बेहतर लगेगा और अच्छा दिखेगा.

और जो इस प्लेटफार्म के अंदर खासियत है वह यह है कि आप अपने सिटी के हिसाब से आप अपनेस्टेट के हिसाब से यहां पर जॉब ढूंढ सकते हो आपका जितना भी क्वालिफिकेशन वगैरा है सारे यहां पर फिल्टर मौजूद है वहां पर आप क्या कर सकते हो कि उन फिल्टर का इस्तेमाल करके अपने लिए एक परफेक्ट जब यहां पर ढूंढ सकते हो.

यहां पर आपको सिंपल तीन स्टेप में जॉब लग सकती हैं जितने भी लेडिस है उनके लिए सिर्फ तीन स्टेप है वह कैसे जॉब अप्लाई करेगी कैसे लगेगा वह हम आपको नीचे स्टेज स्टेप में बता देते हैं.

Step 1: सबसे पहले तो आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट के ऊपर जाना है सारी जानकारी अच्छे से पढ़नी है और जानकारी पढ़ने के बाद वहां पर आपको समझ में आएगा कि कौन-कौन सी जानकारी देनी है जितने भी आपकी डिटेल मांगी जा रही है सारी कुछ डिटेल दीजिए इस वेबसाइट के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश कीजिए वेबसाइट के फ्रंट एंड के ऊपर भी आपको बहुत ज्यादा जानकारी मिलेगी वेबसाइट के बारे में तो उसे भी पढ़िए.

Step 2: चलिए अपने वेबसाइट के बारे में भी सारी जानकारी ले ली उसके ऊपर अकाउंट भी क्रिएट कर लिया अब आपको ढूंढने हैं ऑपच्यरुनिटीज यहां पर बहुत सारे जॉब है जो की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने यहां पर जॉब पोस्ट किए हैं तो आपको ढूंढना है कि कौन सी कंपनी है जो कि आपको जब दे सकती है मतलब की आपका कौन सा क्वालिफिकेशन हुआ है आपके पास एक्सपीरियंस कितना है और उसी हिसाब से कौन सी कंपनी है जो आपका ही क्वालिफिकेशन आपके ही एक्सपीरियंस के ऊपर हायरिंग कर रहीहैं.

Step 3: बस लास्ट स्टेप यही है कि जहां पर भी आपकोआपसे रिलेटेड अपॉर्चुनिटी दिखे वहां पर आपको अप्लाई कर देना है 

3) GharSeNaukri.com

तो जैसे कि आप स्क्रीन के ऊपर देख सकते हो कि यहां पर ज्यादातर महिला को कम दिए जाते हैं मतलब यहां पर सभी महिलाएं ही बस अप्लाई कर सकते हैं और उनके लिए प्लस पॉइंट इस साइड का यह है कि, 

आपके यहां पर बहुत सारेफीचर इस साइट के अंदर देखने को मिल जाते हैं, 

सबसे पहले तो देखिए अगर आपका क्वालिफिकेशन हुआ है अगर आपका मतलब कोई डिग्री वगैरा आपके पास है तो फिर आपको कोई प्रॉब्लम नहीं है यहां पर डायरेक्ट जॉब का क्षेत्र है वहां पर आप जाइए अपने लायक एक जॉब धुंधिया और उसके लिए अप्लाई कीजिए और रिप्लाई का वेट कीजिए.

लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी है जिनका ज्यादा क्वालिफिकेशन नहीं है तो उनके लिए भी यहां पर कुछ है और वह है कि यहां पर करियर एडवाइस वगैरा प्रोवाइड की जाती है जो अभी क्या ट्रेडिंग में चल रहा है क्या आपको सिखाना चाहिए वह भी आपको बताया जाता है. 

और जब आप जॉब करने के लिए रेडी हो जाते हो तो यहां पर जॉब का पूरा पोर्टल है तो वहां से आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो इसके अलावा इस वेबसाइट की भी एक बहुत बड़ी कम्युनिटी है उसके साथ जोड़कर आप जो बाकी लेडिस है उनके साथ कांटेक्ट कर सकते हो किकौन कितना कमा रहा है किसने कितनी पढ़ाई की है और भी बहुत सारे बातें 

4) Myavtar.com

यह भी एक बहुत बड़ीवेबसाइट है यानी की बहुत बड़ा पोर्टल है जिसके ऊपर आईटीसी आदित्य बिरला ग्रुप ऐसे बहुत बड़े-बड़े कंपनियों के जॉब्स आपके यहां पर देखने के लिए मिल जाएंगे.

और सबसे अच्छी बात तो यहां है कि यहां पर सिर्फ महिलाओं को ही काम मिलता हैऔर छोटा-मोटा नहीं जो बड़े-बड़े पैकेज वाला जैसे कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर और भी प्रोग्रामिंग वेब डेवलपमेंट एप्लीकेशन डेवलपमेंट ऐसे बड़े-बड़े काम यहां पर लिस्टेड हैं अगर आपका सिलेक्शन हो जाता है तो आपकी यहां पर लाइफ चेंज हो सकतीहैं.

यहां पर आपको एक उपस्केलिंग का ऑप्शन मिलता है जैसे आप उसके ऊपर क्लिक करोगे तो आपको दो ऑप्शन मिलेंगे सबसे पहले तो है वेबीनार आप इनके वेबीनार को अटेंड करके और ज्यादा करियर से रिलेटेड जानकारी ले सकते हो.

और जो दूसरा है वह है काउंसलिंगइनके तरफ से आपको काउंसलिंग मिलती है कि आप कौन सा करियर चूज कर सकते हो कौन सा सही रहेगा आपका एजुकेशन के हिसाब से तो यह सारी चीज आपके यहां पर मिलती हैं 

5) Hersecondinnings.com

दोस्तों यह भी एक बहुत बड़ी वेबसाइट है और बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है जिसके जरिए आप लोग जॉब ढूंढ सकते हैं मतलब लेडिस के लिए यह वेबसाइट है अभी तक इन लोगों ने 1000 से भी ज्यादा लेडिस को जॉब प्रोवाइड की है और भी इस वेबसाइट के अंदर बड़े-बड़े फीचर्समौजूद है.

जैसे कि यहां पर आप जब तो ढूंढ सकते हैं इसके अलावा मान लीजिए कि अपने बस 10th या 12th पास किया है और आपके पास कोई भी स्केल नहीं है जिसके बेस के ऊपर आप जब मांग सको तो आपके यहां पर कोर्सेज का भी ऑप्शन मिल जाता है.

आप यहां पर कोर्स कर सकते हैं और उसके बाद जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं यहां पर ज्यादातर लेडिस ही है तो उन लेडिस के साथ आप इंटरेक्शन करके मतलब उनके साथ बातचीत करके अपनी स्किल को और ज्यादा अपग्रेड कर सकते हैं ज्यादा नॉलेज बढ़ा सकते हैं और आपको एक आपकी एक कम्यूनिटी बिल्ड होने के बाद आपको जॉब लगने में भी आसानी हो जाएगी 

6) wherewomenwork.com

तो दोस्तों यह भी एक बहुत बड़ी कंपनी है और महिलाओं के लिए अच्छी-अच्छी जॉब वेकेंसी लेकर आती है, यहां पर आपको प्रीमियम जॉब्स भी मिलेंगे,

यहां पर आपको जब का क्षेत्र मिलता है इसके अलावा प्रीमियम जब का क्षेत्र मिलता है जिसके अंदर आप जाकर अलग-अलग तरीके से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो,

इस प्लेटफार्म के जरिए अभी तक बहुत ज्यादा महिलाओं ने कम पाया है और आप भी काम उठा सकते हो बस आपको थोड़ा सा समय निकालकर यहां पर अप्लाई करना पड़ेगा अपना एजुकेशन क्वालीफिकेशन के हिसाब से जॉब ढूंढना पड़ेगा और थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी 

Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
srmarak001

thanks di… for giveaway contest 🥳🥳
hope to win 💖💖

here is my ig : srmarak001

🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊

1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x