5 Best Personal Loan Apps in India 

तो ऐसे टाइम पर हमें लगता है कि अगर हमें कोई इंसटेंट पैसे दे दे तो बहुत अच्छा होगा.

तो इसी का सलूशन हमारे पास है हम आपको 6 ऐसे एप्लीकेशन बताएंगे जो कि आपको इंस्टेंट लोन दे देगा बस कुछ डॉक्यूमेंट आपको सबमिट करने हैं साइन अप करना है और आपके अकाउंट में लोन क्रेडिट कर दिया जाएगा.

Read More : Earn $100 Per Day by Writing Article

तो चलिए शुरू करते हैं और इस एप्लीकेशन के बारे में आपको डिटेल में जानकारी देते हैं कि आपको कैसे डाउनलोड करना है कैसे लोन के लिए अप्लाई करना है और अपने अकाउंट में लोन को कैसे लेना है.

.1 Kissht: Instant Line of Credit

आप यहां पर देख सकते हो कि आपके सामने एप्लीकेशन का मेन इंटरफेस ओपन हो चुका है जिसके अंदर आपको सारे ऑप्शन दिखाई देंगे.

तो जैसे कि आप देख पा रहे हो कि यहां पर बताया जा रहा है कि हम ₹30000 तक का लोन यहां से ले सकते हैं 2 सालों के लिए और 2 सालों तक छोटा-छोटा अमाउंट करके इस एप्लीकेशन को रिटर्न कर सकते हैं.

तो चलिए शुरू करते हैं और देखते हैं कि आपको यहां से लोन लेना कैसे है और लोन लेने का यहां से प्रोसेस क्या है.

तो यहां से लोन लेने के लिए जो आपको सबसे ऊपर गेट इंस्टेंट लोन का ऑप्शन मिल रहा है उसके ऊपर क्लिक करते हुए आगे बढ़ना है.

.2 NIRA Instant Personal Loan App

तू दोस्तो ये हमारा तिसरा एप्लीकेशन जो की आपको 5000 से लेकर एक लाख रुपये तक का लोन प्रोव्हाइड करेगा आपलिकेशन जो है वो एक सॅलरी पर्सन के लिये है.

एस एप्लीकेशन की सबसे बडी बात की ये आपलिकेशन आरबीआय से रेगुलेटर है.

जब जब आप इस एप्लीकेशन से लोन लेते हो तो आपको 24% पर इयर से लेकर 36% पर इयर तक का इंटरेस्ट रेट लग सकता है.

और इनका जो लोन रिटर्न का पिरेड है वो कुछ इस तरह से है की आप तीन महिने से लेकर 24 महिने तक इनका लोन रिटर्न कर सकते है.

तो अगर आपको भी इसे एप्लीकेशन से लोन लेना है तो बस आपको मंथली 12000 सॅलरी होनी चाहिये और आपकी उमर 22 ते लेकर 59 के बीच मे होनी चाहिये तभी आपको यहा से लोन मिलेगा.

.3 Home Credit: Loan App

वैसे तो दोस्तो इस एप्लीकेशन के बारेमे सबको पता है लेकिन थोडासा मै आपको बता दो कि अगर आप इस आपलिकेशन के ऊपर लोन केले अप्लाय करते हो तो आप यहा से दस हजार से लेकर पाच लाख तक का लोन बहोत ही आसानी से अपने अकाउंट मे ले सकते हो.

जब आप यहा से लोन लेते हो तो इनका जो रिटर्न पिरेड है वो स6 महीने से लेकर 48 महीने का है. इस बीच मे आप अपना लोन चुका सकते हो.

यहा पर भी आपको सेम इंटरेस्ट रेट लगता है 24% से लेकर 34%.

Representative Example:

Loan Amount: ₹50,000

Tenure: 12 months

Interest Rate: 24%

EMI: ₹4728/month

Processing Fees: ₹1,000

Convenience Fees: ₹250

Total Amount Payable: ₹57,986

.4 moneyview: Personal Loan App

लोन के लिए पात्रता : मनी व्यू पर्सनल लोन लेने के लिए बस आपको कुछ जरूरी जानकारियां देनी होती हैं। जिसकी मदद से हम केवल 2 मिनट में यह बता देते हैं कि आप लोन लेने के लिए पात्र हैं या नहीं। इससे आपका समय बचता है।

लोन राशि : मनी व्यू पर्सनल लोन में लोन राशि तय करने के लिए आप स्वयं स्वतंत्र होते हैं। आप यह तय कर सकते हैं कि आप कितना उधार लेना चाहते हैं। हम आपको 10,000 रुपए से 5,00,000 रुपए तक पर्सनल लोन लेने की सुविधा देते हैं। हम सिर्फ आपकी पात्रता की जांच करते हैं। यदि आप लोन के लिए पात्र होते हैं, तो आप अपनी सुविधा और पूरी स्वतंत्रता के साथ लोन राशि तय कर सकते हैं।

सुविधानुसार चुका सकते हैं लोन : मनी व्यू आपको पूरी आजादी देता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार लोन की पुनर्भुगतान अवधि तय कर सकते हैं। पर्सनल लोन चुकाने के लिए हम आपको अधिकतम 60 महीने का समय देते हैं, जिससे आप आसानी से लोन चुका सकते हैं।

एक दिन में खाते में आ जाती है लोन राशि : लोन और लोन राशि स्वीकृत होने के मात्र 24 घंटे में आपके खाते में भेज दी जाती है। यह आपको बार-बार कॉल या ई-मेल के झंझट से बचाता है।

कम क्रेडिट स्कोर पर लोन की सुविधा : हमने अपना उन्नत आंतरिक क्रेडिट स्कोरिंग मॉडल विकसित किया है, जो आपकी क्रेडिट योग्यता को कई अन्य डेटा बिंदुओं के आधार पर रेट करता है। इस तरह आप कम क्रेडिट स्कोर होने पर भी मनी व्यू पर्सनल लोन ले सकते हैं। आपका सिबिल स्कोर कम से कम 650 या एक्सपेरियन स्कोर 750 होना चाहिए।

पर्सनल लोन की ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस भी बहुत मायने रखती है, क्योंकि इससे लोन पर खर्च बढ़ता है। महंगाई के इस दौर में हम आपकी परेशानी समझते हैं। आप चिंता न करें मनी व्यू पर्सनल लोन पूरी तरह से अपने बजट में फिट बैठता है और यह पॉकेट-फ्रेंडली है। यही कारण है कि मनी व्यू पर्सनल लोन बाजार में मौजूद अन्य सभी लोन से बेहतर है।

.5 Truebalance

इस एप्लीकेशन के बारे में सबसे पहली बात मैं यह बताना चाहूंगा कि यह एक बहुत ही पुराना और ट्रस्टेड एप्लीकेशन है.

यहां से आप ₹1000 से लेकर के ₹100000 तक का लोन बस 5 स्टेप को कंप्लीट करके ले सकते हो.

और जब आप यहां से लोन लोगे तो आप उसे 62 दिनों से लेकर 6 महीने के बीच आपको उसे रिटर्न करना होता है.

और के एप्लीकेशन हंड्रेड परसेंट सेफ एंड सिक्योर है इस एप्लीकेशन के अंदर आप लोन तो ले ही सकते हो इसके अलावा रिचार्ज इलेक्ट्रिसिटी बिल वगैरह भी कर सकते हो.

यहां पर नीचे में एक एग्जांपल दे रहा हूं जिसे देखने के बाद आपको यह समझ में आएगा कि आपको कितना लोन मिलने के बाद कितना इंटरेस्ट लगेगा और भी बाकी की सारे जो कि आपको यहां पर समझ में आएगी तो आप उसे एक बार देख लेना 

For example:

For ₹10,000 personal loan borrowed for 3 months, with interest rate @2.4% per month*, a user would pay:

-> Processing fee (@6%) = ₹600 + GST (18%) ₹108 = ₹708

-> Interest* = -CUMIPMT(2.4%*12/365*30, 3, 10000, 1, 3, 0) = ₹477

-> EMI = -PMT(2.4% * 12 / 365 * 30, 3, 10000₹) = ₹3,492

Total amount to be repaid = ₹11,185/- including Processing fee +GST

*Loan Interest Rate may vary based on the user’s risk profile