How to Start Influencer Marketing Business

How to Start Influencer Marketing Business – नमस्कार दोस्तों आज हम एक ऐसे टॉपिक के बारे में बात करने वाले हैं जैसे आप को थोड़ा सा समझ लेना है इसका कोई पोस्ट नहीं करना या फिर इसकी कोई आपको डिग्री नहीं लेनी इसके लिए आपको किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं लेना फिर भी आप इसके जरिए लाखों में कमाई कर सकते हो,

और इसका नाम है दोस्तों Influencer Marketing 

Read More : Earn $100 Per Day by Writing Article

आपके मन में भी बहुत बार आया होगा Influencer Marketing Business कैसे किया जाता है इसके अलावा How to Influencer Marketing Works तुम इसी तरह के आपके मन में जितने भी सवाल है और सभी सवालों का जवाब मैं आपको इस आर्टिकल में तो नहीं आ रहा.

 आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है और इनफ्लुएंसर मार्केटिंग क्या होती है? इसके जरिए आप पैसे कैसे कमा सकते हो इसे समझना है और खुद भी इसे करके ऑनलाइन कमाई करनी है.

Influencer कौन होते हैं ?

अगर आप इस फील्ड में बिल्कुल नए हो तो आपको पहले यही जानना बहुत जरूरी है कि आखिर Influencer  कौन होते हैं? तो देखें दोस्तों।

हम हर दिन यूट्यूब देखते हैं इंस्टाग्राम देखते हैं फेसबुक देखते हैं ऐसे बहुत से प्लेटफार्म देखते हैं जिनके ऊपर कंटेंट क्रिएटर अपना कंटेंट अपलोड करते हैं.

 और इस कंटेंट के अंदर हमें अलग अलग तरह का कंटेंट देखने को मिलता है जैसे की कॉमेडी या फिर टेक से रिलेटेड फाइनेंस रिलेटेड अलग-अलग कैटेगरी का कंटेंट हमें इन सारे बड़े-बड़े प्लेटफार्म के ऊपर देखने को मिलता है.

 लेकिन जो भी इसे बनाता है जो क्रिएटर इसे क्रिएट करता है उसी को हम इनफ्लुएंसर कहते हैं, 

वह जिस भी प्लेटफार्म के ऊपर काम करता है वहां पर वह अपना कंटेंट अपलोड करता है उसे उस प्लेटफार्म के जरिए कमाई तो होती ही है लेकिन साथ ही वह मार्केटिंग यानी कि इनफ्लुएंसर मार्केटिंग करके भी कमाई करता है.

लेकिन बात आती है कि आप ना कंटेंट क्रिएटर हो ना आप किसी प्लेटफार्म के ऊपर अपना कंटेंट अपलोड करते हो तो आप कैसे कमाई करोगे।

Influencer Marketing कैसे करें ?

तो देखिए इसे करना इतना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है लेकिन शुरुआती दिनों में आपको ऐसा लग सकता है कि यह काम मुश्किल है तो इसे आपको स्टेप बाय स्टेप समझना होगा।

कंपनी से कॉन्टैक्ट करें :  अगर आपको मार्केटिंग करनी है तो आप किस चीज की करोगे उसके लिए प्रोडक्ट तो आपको चाहिए ना तो आप कंपनी के पास जाओगे या फिर कोई ऐसी वेबसाइट अपना प्रोडक्ट बेच रहा है या फिर अपनी सर्विस बेच रहा है.

तो आप उनको ईमेल के जरिए कांटेक्ट कर सकते हैं और कह सकते हैं कि आप उनके प्रोडक्ट या फिर सर्विस के लिए एक बेस्ट Influencer ढूंढ कर उसके जरिए प्रोडक्ट का पेड़ प्रमोशन करवा सकते हैं.

जैसे ही वह कंपनी यहां फिर वह सर्विस प्रोवाइडर आपको पेड़ प्रमोशन के लिए राजी हो जाता है तो पेड़ प्रमोशन का एक अमाउंट डिसाइड कर लेना है.

Influencer ढूढ़िये : अब आपको प्रमोशन करने के लिए मार्केटिंग करने के लिए प्रोडक्ट मिल गया सर्विस मिल गई जो कि आपको कैसे लेनी है मैंने आपको बता दिया।

 अब बात करते हैं कि आपको इनफ्लुएंसर कैसे ढूंढने हैं और इनफ्लुएंसर मिलने के बाद उनको अप्रोच कैसे करना है पेड़ प्रमोशन के लिए.

 एक कंटेंट क्रिएटर को ढूंढने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जहां पर बहुत से कंटेंट क्रिएटर ऐसे होते हैं जो कि पेड़ प्रमोशन करते हैं.

मान लीजिए आपने कोई फूड प्रमोशन का आर्डर लिया है तो आप रेसिपी से रिलेटेड कोई चैनल पकड़ सकते हैं यूट्यूब के ऊपर जा सकते हो वहां पर बहुत सारे ऐसे चैनल है जहां पर रेसिपी दिखाई जाती है खाने से रिलेटेड ऐसे बहुत सारे चैनल है जहां पर अलग-अलग तरह के एक्टिविटीज होते हैं.

और इनसे कांटेक्ट करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस इनका मेल आईडी आपको उनकी डिस्क्रिप्शन में या फिर अबाउट्स के सेक्शन में मिल जाता है, जिसके ऊपर आपको एक अच्छा सा मेल क्रिएट करके भेजना है उनको अप्रोच करना है.

क्रिएटर राजी होने के बाद : जो भी क्रिएटर है जिसको आपने अप्रोच किया है वह अगर मान जाता है तो आपको उसके साथ एक बजट फिक्स करना है मान लीजिए कि आप ने कंपनी को 20000 के हैं तो आप इसको 15000 कह सकते हैं और बीच में 5000 का मुनाफा रख सकते हैं यह टोटली आपके ऊपर डिपेंड है कि आप आगे से कितना लोगे और क्रिएटर को कितना दोगे। 

निष्कर्ष : 

दोस्तों कुछ इस तरह से आप Influencer Marketing business आप कर सकते हैं और एक बीच का बस एक एजेंट की तरह काम करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हो.

अगर आपको इसको एक जॉब की तरह करना है तो ज्यादा कुछ सेटअप की जरूरत भी नहीं पड़ेगी लेकिन इसको आपको एक बिजनेस की तरह देखना है तो आपको एक लैपटॉप छोटी सी वेबसाइट और छोटी-छोटी और बातें हैं जिनको आप को ध्यान में रखना होगा