Make $100 Per Day with Stock Photography

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसा प्लेटफार्म लेकर आए हैं जिसके अंदर आपको इमेजेस कैप्चर करने के पैसे मिलेंगे मुझे हां आपने बिल्कुल सही पड़ा.

यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कि स्टॉक इमेजेस रखता है और बड़ी-बड़ी कंपनियों को अपनी इमेजेस सेल करता है लाइसेंस के साथ.

Read More : How to Earn Money From Forex Trading

और जो भी लोग इनके साथ मिलकर कमाई करना चाहते हैं उनके लिए यह प्लेटफार्म 3 तरीके प्रोवाइड करता है जिनके बारे में आज हम इस आर्टिकल की में बात करने वाले हैं.

तो नीचे मैं आपको सब कुछ टेक्स्ट बताने वाला हूं बस आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना है.

.1 Refer And Earn

अगर आप यह चाहते हो कि ना मुझे कुछ करना पड़े ना इन्वेस्टमेंट ना कुछ डिजाइन कुछ भी किए बिना आप कमाई करना चाहते हो तो यह तरीका आपके लिए बिल्कुल सही है उसके अंदर आपको ना इन्वेस्टमेंट करनी है ना कोई डिजाइन करनी है बस अपनी रेफरल लिंक आप दोस्तों के साथ शेयर करनी है.

या फिर कहीं भी आप शेयर कर सकते हो वह आपके ऊपर डिपेंड है अगर आपकी लिंक के जरिए पहला इमेज यहां पर सेल होता है मतलब जो भी पहला आर्डर सेल होगा तो आपको 45% का कमीशन उस आर्डर में से मिलेगा.

 जब आप दूसरा आर्डर है यहां पर दोगे मतलब आपके लिंक के जरिए कोई भी दूसरा आर्डर यहां पर लगाएगा तो आपको 15% उसके आगे से कमीशन मिलना शुरू हो जाएगा मतलब कि उसके आगे आपको जितने भी ऑर्डर आपके लिंक के जरिए यहां पर लगेंगे उन सारे  ऑर्डर के ऊपर आपको 15% का कमीशन यहां पर मिलेगा.

सबसे पहली बात तो यह रेफरल प्रोग्राम बस न्यू यूजर के लिए ही है अब बारी आती है कि आपको कितनी कमाई करने के बाद आप यहां से अपना पैसा निकाल सकते हो.

तो जैसे ही आपके यहां पर $50 हो जाते हैं तो तुरंत आप उसे अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हो .

.2 Become a Contributor

इस प्लेटफार्म से जो दूसरा तरीका है कमाई करने का वह है Photos, Illustrations, and Videos को आप यहां पर लिस्ट कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हो.

अब देखिए बहुत सारे लोग ग्राफिक डिजाइनर होते हैं तो वह Illustrations बना सकते हैं और अपलोड कर सकते हैं अगर आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हो तो आप अच्छे-अच्छे नेचुरल फोटोस अपलोड कर सकते हैं या फिर वीडियोस बना कर भेजो कि अलग-अलग कांटेक्ट में हम यूज कर सके उस तरह के वीडियो आप अपलोड कर सकते हैं.

 और जब भी कोई आपके कांटेक्ट को खरीदेगा तो उसका कुछ परसेंटेज यह प्लेटफॉर्म रखेगा और कुछ परसेंटेज आपको दे देगा.

 तो चलिए देखते हैं कि आपको कितना परसेंटेज मिलता है और यह प्लेटफार्म खुद कितना रखता है डिटेल में आपको जानकारी देते हैं.

Contributor’s Level

तो यहां पर आपको जो है वह एक समान परसेंटेज नहीं मिलता आप जॉब यहां पर नए होते हैं तो आपको 30% का कमीशन आपके आपके प्रोडक्ट के ऊपर मिलता है और जैसे-जैसे आपके लेवल बढ़ती जाती है उस हिसाब से आपका कमीशन बढ़ता है यहां पर हाईएस्ट जो कमीशन आपको मिलेगा वह मिलेगा 38% का.

तो नीचे के टेबल में आप देख सकते हैं कि जैसे-जैसे कैमरा का कलर बढ़ता जा रहा है उस तरह से आपका कमीशन भी बढ़ता जा रहा है तो उस हिसाब से आप अपने को रख कर देख सकते हैं कि आपके प्रोफाइल में किस तरह का कैमरा शो हो रहा है जिस तरह का कैमरा शो होगा उस तरह का कमीशन आपको मिलेगा.

Level:

सबसे पहली बात की ग्रीन कैमरा जब आपको मिलता है तब आपको 30% का कमीशन मिलना शुरू हो जाता है लेकिन ग्रीन कैमरा आपको इतनी आसानी से नहीं मिलेगा.

उसके लिए आपको पहले अपना कांटेक्ट यहां पर अपलोड करना पड़ेगा जिससे कि वीडियो इमेजेस ऑडियो और जब उसे 499 बार डाउनलोड किया जाएगा तो उसके बाद आपको 30% का कमीशन मिलना शुरू हो जाएगा मतलब कि उसके बाद जितने भी ऑर्डर आएंगे उनके ऊपर आपका कमीशन फिक्स रहेगा.

इसी तरह 499 लेवल वन है 4999 level-2 है जैसे ही इतने डाउनलोड आपके हो जाते हैं तो आपका कैमरा ऑरेंज हो जाता है और आपका कमीशन दो पर्सेंट और बढ़ जाता है मतलब कि 32% का कमीशन आपको यहां पर मिलता है.

तो इसी तरह से आपको यहां पर अपना बेस्ट कांटेक्ट अपलोड करना है और लेवल बढ़ाते हुए काम करना है ताकि आप की कमाई भी यहां पर बढ़ सके. 

Subscription Plan:

तो यहां पर इस प्लेटफार्म के ऊपर कोई भी डायरेक्ट आंखें इमेज डाउनलोड नहीं कर सकता जिसको भी यहां से इमेज डाउनलोड करनी है उसको पहले इस प्लेटफार्म का प्लान खरीदना पड़ता है तो सबसे पहले वह जो प्लान खरीदेगा और आपकी इमेज डाउनलोड करेगा तो आपको लेवल के हिसाब से उसने जितने का भी सब्सक्रिप्शन लिया है उसमें से कुछ हिस्सा आपको मिलेगा 

Royalties for Video:

देखें जहां पर आपको इमेज के ऊपर अलग रॉयल्टी मिलती है वीडियो के ऊपर अलग रॉयल्टी मिलती है और ऑडियो के ऊपर अलग रॉयल्टी मिलती है जब आपके वीडियो फेल होंगेतो आपको यहां 30% से लेकर 38 पर्सेंट तक की रॉयल्टी मिलती है 

Royalties for Audio:

दोस्तों सबसे ज्यादा रॉयल्टी आपको ऑडियो फाइल के ऊपर मिल रही है जैसे ही आपकी कोई फाइल बिक जाती है तो आपको 32% से लेकर 42% तक रॉयल्टी यहां पर मिलती है आपकी यहां पर लेवल के हिसाब से बढ़ती जाती है.

.1 Refer & Earn : Visit

.2 Become a Contributor Visit